अमरावतीमहाराष्ट्र

रेल्वे के फाटक पर उडान पूल या भुयारी पुल का करे निर्माण

सांसद अमर काले से की मुलाकातः सौंपा निवेदन

*धामनगांव के माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा का यलगार
धामनगांव रेल्वे/दि.8– शहर के मध्य में रेल्वे फाटक पर उडान पूल व भुयारी पुल निर्माण किया जाए. इस मांग को लेकर माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा ने यलगार किया है. इस संदर्भ में सांसद अमर काले को पूर्व विधायक विरेन्द्र जगताप की मौजुदगी में निवेदन दिया गया.
निवेदन के माध्यम से कहा गया कि इस रेल्वे फाटक से विद्यार्थी छोटे-बडे वाहन चालक, वरिष्ठ नागरिक, महिला व विभिन्न तरह के वाहन इस मार्ग से गुजरते है. धामनगांव यह शहर उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर बसा हुआ है. इसी तरह मुंबई से हावडा रेल्वे की मेन लाईन पूर्व से पश्चिम की ओर जाती है. शहर के मध्य स्थान पर रेल्वे फाटक है. धामनगांव शहर यह तहसील कार्यालय है. जिसके चलते यवतमाल जिले का प्रवेश व्दार है. उत्तर क्षेत्र में नगरपालिका, सरकारी अस्पताल, शैक्षणिक संस्था अनेक निजी अस्पताल, हिंदू व जैन समाज के मंदिर है. मुख्य व्यवसायिक लाईन, बैंकिग सेवा व ऐसे अनेक सुविधा वाले स्थान भी है. दक्षिण दिशा में मुख्य कृषी उत्पन्न बाजार समिती, तहसील कार्यालय, पंचायत समिती कार्यालय, नजूल कार्यालय, पुलिस स्टेशन, शैक्षणिक संस्था, अस्पताल, बस स्टैण्ड, फौजदारी दिवाणी न्यायालय व यवतमाल का मुख्य गेट ऐसी कई सुविधाजनक स्थान है. रेल्वे फाटक को दूसरा पर्याय के रुप में लंबे अंतर पर भुयारी पुल की सुविधा दी गई है. मगर लोगों के लिए जैसे विद्यार्थी, हाथगाडी चालक, मरीजों के लिए, वरिष्ठ नागरिक, पैदल चलने वालों के लिए यह काफी परेशानी साबित होता है. जिसके कारण यहां के निवासी, विद्यार्थी, मजदुर आदि की सुविधा के लिए रेल्वे फाटक पर उडान पूल या दूसरे फाटक पर भूमिगत पूल निर्माण करने की मांग केंद्र सरकार व रेल्वे मंत्रालय से की गई है. इस दौरान माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा व्दारा इस संदर्भ में सांसद अमर काले को सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद मूंधड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक मूंधड़ा,सचिव लक्ष्मीनारायण चांडक के हाथों निवेदन सौंपा गया. इस समय सुरेश लोया, जिला सहकारी बैंक के संचालक श्रीकांत गावंडे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मूंधड़ा, तालुका माहेश्वरी संगठन अध्यक्ष मुकेश राठी, संजय शेंडे, राजेश गंगन व आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button