अराफत कॉलोनी में पक्की सड़क व नाली बनाकर दें
परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके को दिया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – स्थानीय अराफत कॉलोनी में पक्की सड़क व नालियों का निर्माण कार्य कराने की मांग को लेकर परिसरवासियों व्दारा रविवार को विधायक सुलभा खोडके ने निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में बताया गया कि अराफत कॉलोनी, मेडिकल लेआऊट यह 1982-83 से बना हुआ है. लेकिन यह अब तक यहां पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं किये गये हैं. यहां पर नागरिकों व्दारा पार्षदों को बार-बार निवेदन भी दिये गये है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. यहां पर रहने वाले लोगों व्दारा प्रति वर्ष टैक्स का भुगतान नियमित रुप से किया जा रहा है. अराफत कॉलोनी में ज्यादातर नौकरीपेशा लोग रहने से निर्माण कार्य हेतु अनुमति निकालकर मकान बनाने का काम किया जा रहा है. बावजूद इसके यहां रहने वाले लोगों को आवश्यक मौलिक सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाया है. सुफियान नगर में नाली बनाने का काम जारी है. वहीं दूसरी ओर अराफत कॉलोनी वासियों पर अन्याय किया जा रहा है. इसलिए अराफतकॉलोनी वासियों को भी पक्की सड़क व नालियां बनाकर देने की मांग को लेकर निवेदन दिया गया.
निवेदन सौंपते समय मो. नाजीम, अ. हफीज, आसीफ अली, मेराज खान, इस्माइल खान, जीयाउल्ला खान, अ.गफ्फार खान, मो. शहजाद, मो. इरशाद, मो. नाजीम, मो. आरीफ भाई, सरफराज खान, मेहफूज भाई, मो. नवेदभाई, मो. ओसामा, आसीफ अली, फैजान अली आदि उपस्थित थे.