अमरावतीमुख्य समाचार

चित्रा चौक उडानपुल जल्द बनाएं

विधायक खोडके द्बारा ऑन स्पॉट अवलोकन

* नये साल में दो मंजिल फ्लायओवर होगा यातायात के लिए खुला
अमरावती / दि.7- शहर के पश्चिमी क्षेत्र में विदर्भ का पहला दो और तीन मंजिला ट्रॉफीक व्यवस्थायुक्त उडानपुल के निर्माण में सुस्त चाल पर विधायक सुलभा खोडके ने नाखुशी व्यक्त कर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. वे शुक्रवार को उडानपुल के कार्य का ऑन स्पॉट अवलोकन करने पहुंची थी. उन्हें बताया गया कि 1543 मीटर लंबे पुल से सटी 1775 मीटर लंबी नालियां का कार्या पूर्ण कर लिया गया है. 1758 मीटर लंबे सर्विस रोड का काम हो गया है. पुल पर इलेक्ट्रीसिटी की व्यवस्था हो रही है. चित्रा चौक से नागपुरी गेट, नागपुरी गेट से भातकुली मार्ग और वलगांव मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप यह पुल होगा. इसके निर्माण से आम लोगों को राहत मिलेगी. यातायात की बडी समस्या दूर होगी.
उडानपुल के कार्य अवलोकन दौरान विधायक सुलभा खोडके के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता व विधि मंडल समनवयक संजय खोडके, यश खोडके, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता रूपा राउल गिरासे, कार्यकारी अभियंता चंद्रकांत मेहरे, उपविभागीय अभियंता तुषार काले, शासकीय कंत्राटदार आशीष चाफेकर, हबीब खां ठेकेदार , सै. साबीर, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद फारूखभाई मंडपवाले, साबीर पहलवान, बबलू अंपायर, हाजी रफीकभाई समी पठान, फहीम मेकॅनिक, मोईन खान, सादिक रजा आदि सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
ुसुलभा खोडके ने बताया कि विधानमंडल में फ्लायओवर का विषय उन्होंने बारंबार उठाया और भरपूर फंड सरकार से उपलब्ध करवाया. उन्होंने काम गुणवत्तापूर्ण और युध्दस्तर पर करने के निर्देश लोेनिवि और ठेकेदार को दिए. नियोजन के अनुसार अगले दो माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा. विधायक को बताया गया कि डेढ किलोमीटर से अधिक लंबे पुल के आसपास ड्रेनेज, टेलीफोन लाइन, विद्युत पोल, पेयजल की लाइन और अन्य सुविधा खंडित न होने देते तथा दुर्घटना टालते हुए कार्य हो रहा है.

सुरक्षित यातायात हेतु तत्पर
सुलभा खोडके ने कहा कि भातकुली और परतवाडा, अचलपुल शहरों को जोडने की द़ृष्टि से उडानपुल आवश्यक है. सुरक्षित यातायात हेतु वे सदैव तत्पर है. नये वर्ष में यह उडानपुल जनसेवा में यातायात के लिए शुुरू करने का नियोजन किया गया है.

 

 

Related Articles

Back to top button