शहर के सभी स्मशान भूमि में दाह सुविधा निर्माण करे
मिलिंद बांबल का जिलाधिकारी व निगमायुक्त को निवेदन
अमरावती/दि.24 – हिंदू स्मशान भूमि यह सभी सुविधायुक्त स्मशान भूमि रहने से यहां शहर के दुरदराज इलाके के लोग परिवार में किसी का निधन होने पर दाह संस्कार के लिए लाते है. फिलहाल कोरोना के चलते जिले के विभिन्न गांव समेत बाहरी जिले के लोग अमरावती में इलाज के लिए भर्ती है. इनमें से रोजाना 7 से 8 लोगों की मौत होती है. उनके पार्थीव को भी अंत्यविधि के लिए हिंदू स्मशान भूमि में लाया जाता है. इस कारण हिंदू स्मशान भूमि पर तनाव बढ चुका है. इस कारण शहर की सभी स्मशान भूमि में अंत्यविधि की सुविधा निर्माण करने की मांग मनपा के पूर्व सभापति मिलिंद बांबल ने की है. उन्होंने अपने इस मांग का निवेदन जिलाधिकारी तथा मनपा आयुक्त को भेजा है.
बांबल ने कहा है कि स्मशान भूमि के अध्यक्ष समेत सभी का उत्कृष्ठ व्यवस्थापन रहने से तथा यहां की स्मशान भूमि सभी सुविधा उपलब्ध रहने से लोगों का दाह संस्कार के लिए इसी स्मशान भूमि की ओर झुकाव बढ चुका है. जिससे फिलहाल कोरोना के दिनों में मृतकों की संख्या बढ जाने के कारण स्मशान भूमि पर तनाव बढ चुका है. यह तनाव कम करने के लिए जल्द से जल्द शहर के सभी स्मशान भूमि में सुविधा निर्माण करने की मांग उन्होंने की है.