अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नागपुर रोड पर बनाएं जीएमसी

अब संजय खोडके ने भी उठाई मांग

* डीसीएम की अध्यक्षता में समिति बनाने का सुझाव
अमरावती/ दि. 26 – विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य संजय खोडके ने भी विधायक सुलभा खोडके के समान अमरावती शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नागपुर हाईवे से सटी जगह पर बनाने का प्रस्ताव मान्य करने का अनुरोध आज सदन में किया. उन्होंने इस बारे में निर्णय के लिए उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति गठित करने का भी सुझाव दिया. खोडके ने जीएमसी के विषय पर आज उच्च सदन में मंत्री मंडल पर प्रस्ताव के वैद्यकीय शिक्षा विषय पर चर्चा में भाग लेेते हुए अमरावती जीएमसी की जगह पर पुनर्विचार की मांग उठाई.
* 13 तहसीलों के लोगों की सुविधा
खोडके ने सदन में कहा कि अमरावती जीएमसी के लिए फिलहाल शहर से 15-20 किमी दूर स्थित जगह की चर्चा हो रही है. यह निर्णय बदलना चाहिए. 13 तहसीलों के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना नागपुर हाईवे से सटी जगह पर होनी चाहिए. यह प्रस्ताव मान्य करने का अनुरोध संजय खोडके ने सरकार से किया.
* कहीं व्यर्थ न हो जाए खर्च
संजय खोडके ने शहर से दूर जीएमसी स्थापित किए जाने पर गरीब और जरूरतमंद मरीजों को वहां पहुंचने में होनेवाली दिक्कत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जीएमसी पर प्रस्तावित 600-700 करोड का खर्च व्यर्थ न हो जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी नहीं मिलती इसलिए अलग- अलग कॉलेज के माध्यम से रूग्ण लान पडते हैं. इसलिए अभी चुनी गई जगह शहर से दूर बताते हुए जिले के देहाती और दुर्गम भागों के मरीजों को कोई लाभ नहीं होने का दावा कर अस्पताल के न चलने की बात कही. उन्होंने तत्कालीन समिति द्बारा चुनी गई जगह पर पुनर्विचार करने डीसीएम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति बनाने का प्रस्ताव रखा. संजय खोडके ने दावा किया कि अमरावती बायपास पर नागपुर हाईवे से सटी 25-30 एकड सरकारी जमीन सभी दृष्टि से सुविधाजनक है. वह जमीन एक बार देख लेनी चाहिए.

Back to top button