अमरावती

15 जून तक मातोश्री पगडंडी मार्ग का निर्माण करें

रोगायो मंत्री संदीपान भुमरे ने दिए अधिकारियों को निर्देश

  • जिलाधिकारी कार्यालय में संभागीय जायजा बैठक

अमरावती/दि.27 – कृषि माल बाजार में पहुंचने तथा कृषि को आवश्यक यंत्र समाग्री उपलब्ध करवाने हेतु साल भर पगडंडी रास्तों की आवश्कयता होती है. राज्य सरकार ने मातोश्री पगडंडी योजना लागू कर पगडंडी मार्गो का निर्माण शुरु किया है. आगामी 15 जून तक पहले चरण में पगडंडी मार्ग का निर्माण पूर्ण करे, ऐसे निर्देश रोजगार गारंटी रोजगार मंत्री संदीपान भुमरे ने अधिकारियों को दिए.
स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विविध कार्यो व मातोश्री पगडंडी मार्ग योजना पर अमल किए जाने हेतु विभागीय बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें वे बोल रहे थे. बैठक में रोगायो अप्पर मुख्य सचिव नंदकुमार, संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह, नरेगा आयुक्त शांतनु गोयल, जिलाधिकारी पवनीत कौर, अकोला की जिलाधिकारी निमा अरोरा, यवतमाल जिलाधिकारी अमोल येडगे, बुलढाणा के एस.राममूर्ति, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा उपस्थित थे.
रोगायो मंत्री भुमरे ने आगे कहा कि, कृषि व संबंधित उद्योगों के विकास हेतु पगडंडी मार्ग आवश्यक है. हर दिन कम हो रही मनुष्य बल की संख्या और बढते यांत्रिकीकरण को देखते हुए खेतों तक पहुंचने के लिए पगडंडी मार्ग की आवश्यकता है. जिसके माध्यम से यातायात की सुविधा उपलब्ध होती है. इन मार्गो का तत्काल निमार्ण कर संबंधितों को लाभ पहुंचाने का यह प्रयास किया जाए. मातोश्री पगडंडी मार्ग योजना को बारिश से पूर्व पूर्ण किया जाए, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में मांगेगा उसे काम उपलब्ध करवाए, जिस गांव में मजूदरों का प्रतिसाद अच्छा है वहां आवश्यक काम पूर्ण करने के लिए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने तथा आर्थिक परिस्थिति में सुधार लाए जाने की भी सूचनाएं दी गई.
संपूर्ण राज्य की पंचायत समितियों में रोजगार सेवकों को काम सौंपकर उनके लिए बैठक व्यवस्था करने मातोश्री भवन की स्थापना होगी. राज्य में 1 लाख से अधिक पगडंडी रास्तों की मांग है. इन कार्यो को पूरा करने का प्रयास होगा. इसके अलावा स्कूल की सुरक्षा दीवार, स्मशान भूमि आदि के कार्य भी रोगायो के माध्यम से किए जाएंगे. मातोश्री पगडंडी मार्ग केवल किसानों के लिए नहीं बल्कि यह विकास का मार्ग है. रोगायो की शुरुआत महाराष्ट्र में हुई इसी कारण राज्य देश में अव्वल है. मजदूरों को काम उपलब्ध करवाना, जॉब कार्ड का वितरण जैसे कार्य पूर्ण करने की भी सूचनाएं बैठक में दी गई.
गुट विकास अधिकारियों व्दारा क्षेत्र निहाय भेंट दे, साथ ही आंद्र प्रदेश, तेलंगना, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू की तर्ज पर राज्य में रोजगार निर्मिती को बढावा देने तथा जिला व तहसील निहाय टार्गेट की पूर्ति करने का आवाहन अपर मुख्य सचिव नंदकुमार ने किया. वहीं संभागीय आयुक्त पीयुष सिंह ने मातोश्री पगडंडी मार्ग के कार्य की जानकारी देते हुए निर्धारित समय में काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया. बैठक का संचालक उपजिला अधिकारी राम लंके ने किया. इस अवसर पर संभाग में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को मंत्री भुमरे के हाथों सम्मानित किया गया. इस समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार, गुट विकास अधिकारी, कार्यकारी अभियंता के साथ संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button