अमरावती

देवगांव व समृद्धि समीप नए उद्योगों की करें निर्मिती

विधायक अडसड ने अधिवेशन में रखा मुद्दा

धामणगांव रेलवे/दि.25– बिजली, पानी, जगह, यातायात की सभी सुविवधा उपलब्ध और तीनों जिले का केंद्र बिंदू रहने वाले देवगांव शुगर फैक्टरी की जगह पर तथा समृद्धि महामार्ग के बाजू में नया उद्योग स्थापित किया जाए तथा इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग विधायक प्रताप अडसड ने शीत अधिवेशन में की.

दस दिन तक अधिवेशन में उपस्थित रहकर उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र की समस्या रखी. तहसील के किसानों ने उस समय देवगांव शक्कर कारखाने के लिए अपने कृषिभूमि दी थी. आज यह कारखाना बंद होने की कगार पर है. अमरावती-यवतमाल-वर्धा इन तीन जिले का केंद्र रहनेवाले इस जगह पर नया उद्योग लाना जरूरी है. समृद्धि महामार्ग के कारण रेलवे लाइन उपलब्ध रहने से तथा सिंधी के ड्रायपोर्ट की वजह से उद्योगों के लिए पोषक वातावरण तैयार हुआ है. निर्वाचन क्षेत्र में एमआईडीसी है. यहां पर नए उद्योग लाए जाए तो पुणे-मुंबई में जाने वाले युवाओं को यहां पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. शिक्षा महर्षि भाऊसाहेब देशमुख के जन्म गांव पापल में शासकीय कृषि महाविद्यालय बने आदि सहित विभिन्न मांगे विधायक अडसड ने अधिवेशन में की है. विगत 65 वर्षों से देश में केंद्र व राज्य में जो सरकार थी, उन्होंने किसानों को संकट में ला दिया. कोई ठोस कदम तत्कालीन सरकार ने नहीं उठाए. लेकिन अब सात साल में भाजपा के केंद्र सरकार ने किसानों के लिए विविध माध्यम से मदद का हाथ बढाया है. किसानों को और भी मदद करना जरूरी है, यह मुद्दा विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा में रखा.

Related Articles

Back to top button