अमरावती/ दि.8– रमाबाई आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण वरली स्मशान भूमि में किया जाए ऐसी मांग आंबेडकरी विचार मोर्चा व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि देश के करोडो आंबेडकरी जनता की प्रेरणा स्थान मां रमाबाई आंबेडकर का अंतिम संस्कार वरली स्थित स्मशान भूमि में किया गया था. उनके अनुयायी बडी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें आदरांजलि अर्पित करते है.
स्मशान भूमि को मनपा व्दारा उनका नाम भी दिया गया था. रमाबाई आंबेडकर की जयंती व पुण्यतिथि तथा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में देशभर से हजारों लोग यहां भेंट देते है. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के स्मारक का निर्माण यहां किया जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय शहर अध्यक्ष राहुल रामटेके, जिला संगठक धीरज वंजारी, सचिव रविंद्र फुले, उपाध्यक्ष शेख हसन, सुरेश कपुर, नरेश कपुर, राजीव मेहरा आदि उपस्थित थे.