अमरावती

शहर पुलिकर्मियों के लिए निवासस्थानों का निर्माण किया जाए

पूर्व सांसद अनंत गुढे ने की गृहमंत्री अनिल देशमुख से चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – शहर पुलिसकर्मियों को उनके रहने के लिए निवासस्थान का निर्माण किया जाए ऐसी, मांग पूर्व सांसद अंनत गुढे ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से चर्चा करते समय की. जिसमें सांसद गुढे ने कहा कि पुलिस कवायद मैदान के सामने 1936 मेें पुलिस निवास का निर्माण किया गया था. अब यह सभी घर पूर्वत: जर्जर हो चुके है. 1936 से आज तक इन निवासस्थानों की विशेष सुधारना नहीं की गई. शहर के बिचो बीच इस कॉलोनी के आस-पास के परिसर में निजी व शासकीय इमारते खडी हो चुकी है. किंतु पुलिस की यह कॉलोनी जैसी की तैसी है इसमें किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है.
पुलिस कॉलोनी का नए सिरे से निर्माण किया जाए ऐसी मांग शिवसेना के पूर्व सांसद अनंत गुढे ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से उनके निवासस्थान पर उनसे चर्चा करते समय की. पूर्व सांसद अनंत गुढे ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में नई पुलिस आयुक्त इमारत के निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर जोशी से निवेदन किया था जिसमें उन्होंनें कहा था कि, पुलिस आयुक्तालाय की नई इमारत के सामने ही पुलिस निवास की इमारत का निर्माण किया जाए तो पुलिसकर्मियों को भी नए घर मिलेंगे और शहर में दूसरी एक नई इमारत देखने को मिलेगी. ऐसा उन्होनें राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से कहा और सभी सुविधायुक्त निवास पुलिसकर्मियों के लिए निर्माण किए जाए ऐसी मांग चर्चा के दौरान की.

Related Articles

Back to top button