अमरावती

शेगांव में रोड और नालियां बनाएं

प्रहार धमका मनपा पर

अमरावती/दि.06– शेगांव गांवठान परिसर में पक्की सडकें और नालियां बनाकर देने की मांग प्रहार जनशक्ति पार्टी ने आज मनपा आयुक्त को निवेदन देकर की. सचिन टेंभूर्णे, सुनील सहारे के साथ ही परिसर के सैकडों लोग इस समय उपस्थित थे. उनका कहना रहा कि दलित वस्ती सुधार अंतर्गत काम शुरु है. किंतु उनके ही क्षेत्र के रोड और नाली के काम को इससे अलग रखा गया है. जबकि यहां की नालियां टूट फूट गई है. गंदगी फैल रही है. इस समय विष्णु मेश्राम, गजानन राव, गंगा घरडे, महानंदा मेश्राम, गंगा उके, कपिला जांभुलकर, प्रतीज्ञा बोरकर, पद्मा गोंडाणे, संगीता मेश्राम और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button