अमरावती

दुर्घटना ग्रस्त बोर नदी का पुल पुराने मार्ग पर बनाएं

युवा सेना की मांग

अमरावती/दि.5 – चांदूर बाजार राज्य मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त बोर नदी पर बना पुल कई सडक दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुल को सीधे पुराने मार्ग तक ले जाया जाए, ऐसी मांग को लेकर युवा सेना पदधिकारियों ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग की अधिक्षक अभियंता अरुंधती शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, उस पुल का मुआयना करने पर पता चलेगा कि, वह पुल कितना खतरनाक है. इसी पुल की वजह से कई लोगों की मौत हुई है. जिसका रिकॉर्ड पुलिस थाने में उपलब्ध है. फिलहाल निर्माण किये गए पुल के ठेकेदार ने अपने स्वार्थ पुर्ति के लिए पुल का निर्माण किया है. इस स्थिति को देखते हुए इस पुल को सीधे पुराना मार्ग तक ले जाया जाए. इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा, ऐसी मांग करते समय युवा सेना उपजिला प्रमुख अंकुश सोलव, शिवराज चौधरी, आकाश चौधरी, नवनीत उमेकर, जय देशमुख, शुभम सोलव, कुणाल देशमुख, अनंता ठाकरे, पवन किरकटे, वैभव कदम, ऋषभ सोलव, अभी ठाकरे, मयुर देशमुख, प्रणव वनवे, ऋषि घोंगडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button