अमरावती

मुख्य मार्ग के नाले पर पुल का निर्माण करें

विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत की आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – प्रभाग क्रमांक 9 के महादेवखोरी मंदिर की दिशा में जाने वाले मुख्य मार्ग के नाले पर पुल का निर्माणकार्य करने की मांग को लेकर विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत सहित परिसरवासियों ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि प्रभाग क्रमांक 9 महादेवखोरी मंदिर की दिशा में जाने वाले मुख्य मार्ग पर नाला बनाया गया है. इस नाले पर पाइप का पुराना पुल बना है. जो काफी जर्जर हो चुका है. यहां पर हादसा होने की भी संभावना रहती है. प्रतिवर्ष यहां यात्रा का आयोजन होता है. जिससे यहां पर नागरिकों की भीड उमडती है. इसलिए यहां पर पुल का निर्माण कार्य करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय मनपा विरोधी पक्षनेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर एवं पार्षद विलास इंगोले, विक्की उर्फ विशाल वानखडे, रणधीर कापसे, उमेश डोंगरे, मयुर वासनिक, सुमेध जामनेकर, मनोहर गजभिये, बबलू खडसे, श्रीकृष्ण वाहाने, मधुकर शहारे, भीमराव नागदिवे, मधुकर चवरे, हरिदास देवरे, नितीन मांडवधरे, सुधाकर बारेकर, नाना रामटेके, जगन्नाथ नाखले, अश्लेष वानखडे, फुलचंद बनसोड, निहाल वानखडे, प्रमिला मानवटकर, लता उके, शिला चौधरी, ज्योत्सना वारमाटे, लक्ष्मी शंभरकर, बेबी गेडाम, रजनी गजभिये, सुजाता मोहोड, मनकर्णा बेलेकर, जलाबाई देवंगडे, सुवर्णा वरघट, सुरेखा मेश्राम उपस्थित थे.

Back to top button