धामणगांव में दो अंडर ब्रीज तत्काल बनाए
विधायक प्रताप अडसड ने रेल मंत्री से भेंट कर सौंपा निवेदन
धामणगांव रेलवे/दि.26 – धामणगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के टिमटाला, चांदूर रेलवे, अमरावती बायपास और चांदूर रेलवे शहर के पास बने अधूरे रेलवे उडान पुल तथा धामणगांव में हो रही यातायात की समस्या को निपटाने दो अंडर ब्रीज जल्द से जल्द बनाने की मांग को लेकर विधायक प्रताप अडसड ने केंद्रीय रेलमंत्री पियुष गोयल से चर्चा की और उन्हें निवेदन सौंपा. जिसपर केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने सकारात्मकता दिखाते हुए उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
प्रताप अडसड ने बताया कि रेलवे महामार्ग परिक्षेत्र में ग्रामीणों को यातायात सुविधा उपलब्ध कराने कदम उठाया है. तलेगांव दशासर, चांदूर रेलवे, अमरावती बायपास पर रेलवे क्रासिंग है. नागपुर से यवतमाल जाने के लिए रेलवे गेट पर कई वाहनों को खडा रहना पडता है. इसलिए यहां उडानपुल होना जरुरी है. टिमटाला से गांव के नजदीक से रेलवे लाइन गई है. इस परिसर के नागरिकों को रेलवे लाइन पार कर जाना पडता है. इसिलिए वहां पर अंडर ब्रीज फिर ओवर ब्रीज होना जरुरी है. चांदूर रेलवे शहर के पास भी कई दिनों से रेलवे उडानपुल का काम कछुआ गति से चल रहा है. उस काम को गति प्रदान करने की मांग भी अडसड ने की. धामणगांव रेलवे शहर में प्रस्तावित दोनों अंडर ब्रीज का ेलेकर टेंडर जल्द से जल्द निकालने तथा चांदूर रेलवे वासियों को रेलवे स्टॉपेज की मांग कर इस संदर्भ में चर्चा की गई. पांचों विकास कामों को लेकर केंद्रीय मंत्री पियुष गोयल ने सकारात्मकता दिखाते हुए रिपोर्ट को देख उचित निर्णय लेने का विश्वास दिलाया.