अमरावतीमहाराष्ट्र

किसी भी क्षेत्र में काम करते समय अपना अस्तित्व निर्माण करें

प्रवीण पोटे पाटिल ने किया आह्वान

* पी.आर.पोटे पाटिल अभियांत्रिकी में पूर्व छात्र सम्मेलन
* पुरानी यादों में खो गए छात्र
अमरावती/दि.15-पी.आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी और व्यवस्थापन महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का सम्मेलन हाल ही में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरिअम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने आने वाले समय में रोजगार और इसके लिए पूर्व छात्रों का सहयोग कितना जरूरी है, इस पर जोर दिया. तथा भविष्य में बडे बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करें. उसी प्रकार किसी भी क्षेत्र में काम करते समय अपना अस्तित्व निर्माण करें, यह आवाहन किया.
पी. आर. पोटे पाटिल अभियांत्रिकी महाविद्यालय के हजारो विद्यार्थी विदेश में तथा देश में दिल्ली, पुणे, मुंबई, बंगलोर, हैद्राबाद, नागपूर मेें विविध सॉफ्टवेअर व कोअर कंपनी में उच्च पदों पर कार्यरत है. महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का उनके सहपाठियों से फिरसे मनोमिलन होने के लिए और व्यावसायिक आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच महाविद्यालय की ओर से पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन के निमित्त उपलब्ध कराया गया. इस विद्यार्थी पुनर्मिलन में महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक के स्नातकों का समावेश था. इसलिए उन्हें सभी उपस्थितों के लिए एक संस्मरणीय अनुभव सुनिश्चित कर यह कार्यक्रम में महाविद्यालय के अल्युमिना असोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया. विविध कंपनी में उच्च पदों पर कार्यरत 300 से अधिक पूर्व छात्र सम्मेलन में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल और उपाध्यक्ष श्रेयसदादा पोटे पाटिल के हाथों हुआ. इस अवसर पर संचालक डॉ पी. एम. खोडके, प्रा. मोनिका जैन हेड कॉर्पोरेट रिलेशन, प्राचार्य डॉ. पी. एम. जावंधिया, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, सभी महाविद्यालय के डीन व विभाग प्रमुख उपस्थित थे. सभी पूर्व छात्रों ने अपना परिचय देने के लिए पुरानी यादें ताजा कर अपने अनुभव साझा किए. तथा अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.

Back to top button