* बिग बॉक्स क्रिकेट पर धमके गुंडे
* नवसारी में फिर 4 बदमाशों की करतूत
अमरावती /दि.24– शहर के युवा बिल्डर, भूविकास सैयद जब्बार सैयद रसूल के नवसारी स्थित बिग बॉक्स क्रिकेट पर आकर 4 गुंडों ने धमकियां दी और किडनैप करने की धमकी देकर 35 लाख हप्ता मांगा. इस प्रकार की शिकायत सैयद जब्बार ने गाडगे नगर थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस ने आरोपी गोलू खान मन्नान खान और खिजर खान और दो अन्य के विरुद्ध बीएनएस की धारा 308 (2), 296, 352, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया है. किंतु एक भूविकास को सरेआम धमकाने, अपहरण करने की धमकी देने की घटना से सभी ओर खलबली मची है. इसे सरासर पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बताया जा रहा है. यह भी उल्लेखनीय है कि, पिछले वर्ष भी हप्ता वसूली के लिए प्रॉपर्टी डीलर सैयद जब्बार के जेबी बिल्डर्स एण्ड लैंड डेवलपर्स के कार्यालय पर तोडफोड कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. उस समय नागपुरी गेट पुलिस ने खिजर और गोलू शेख के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था.
जानकारी के अनुसार सैयद जब्बार सैयद रसूल प्लॉट लेकर उसकी विक्री करते हैं. उनका सर्वे क्रमांक 116 नवसारी ने प्लॉट बनाकर उसकी विक्री का व्यवसाय शुरु है. ऐसे में 20 जनवरी की रात 11 बजे आरोपी गोलू खान मन्नान खान ने उन्हें फोन से गालीगलौज की और 35 लाख रुपए की मांग की. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने सैयद जब्बार को अगवा करने की धमकी दी. आरोपियों ने बिग बॉक्स क्रिकेट पहुंचकर वहां आये खिलाडियों से भी भद्दा व्यवहार किया. उन्हें गालियां बकी. उसी प्रकार वहां मौजूद सभी को धमकियां दी. पुलिस ने सैयद जब्बार की शिकायत पर अपराध दर्ज कर चारों आरोपियों की खोज खबर शुरु कर दी है.