वरिष्ठ नागरिक के साथ धोखाधडी मामले में बिल्डर राजेश तलरेजा सहित चार नामजद
पैतृक संपत्ति हडपने के लिए दामाद से हाथ मिलाकर रची साजिश

* राजापेठ पुलिस ने शुरु की जांच
अमरावती /दि.18– एक 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक विजय शंकरराव मामर्डे की संपत्ति हड़पने के लिए छल से चेक लेकर 9 लाख का चेक बाउंस कर केस में फंसा दिया. फिर उनके दामाद की सहायता से पूरी चेक बुक चुराकर उनके जाली हस्ताक्षर से बैंक खाते से दो बार 51-51 लाख रुपए के चेक भुनाने का प्रयास किया, लेकिन आईसीआईसी बैंक की ओर से मामर्डे के हस्ताक्षर मेल नहीं खाने का पत्र मिलने पर यह धोखाधड़ी उजागर हुई. इस तरह सुनियोजित साजिश किए जाने के मामले में अमरसुख बिल्डर्स के संचालक आरोपी राजेश तलरेजा, साक्षी तलरेजा, मामर्डे के दामाद नितिन हिरुलकर, सोनाली हिरुलकर के खिलाफ बुधवार 16 अप्रैल की मध्यरात्रि राजापेठ पुलिस ने बेइमानी से संपत्ति हड़पने, धोखाधड़ी के इरादे से जाली दस्तावेज का उपयोग करने और आपराधिक षड़यंत्र रचने समेत विविध संगीन मामले दर्ज किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार राजापेठ में विजय मामर्डे ने अपनी बीमारी के चलते प्लॉट क्रमांक 1 (सर्वे नं-26/1) बेचने का निर्णय लेकर 18 नवंबर 17 को अमरसुख बिल्डर्स के राजेश तलरेजा के साथ ईसार चिट्ठी की. जिसमें उक्त जमीन पर संबंधित बिल्डर के प्रस्तावित अर्जुन रेसिडेंसी में 80 लाख रुपए कीमत के 2 फ़्लैट मामर्डे को देने का करार हुआ था. उसके बाद 15 जनवरी 18 को जिस दिन जमीन की खरीदी हुई, उस वक्त तलरेजा ने पुरानी ईसार चिठ्ठी फाड़कर फेंक दी. साथ ही उल्लेखित 2 फ़्लैट की खरीदी करा कर नहीं दी, इस कारण मामर्डे ने ग्राहक मंच में गुहार लगाई. ग्राहक मंच ने 23 मार्च 22 को मामर्डे के पक्ष में फैसला दिया और राजेश तलरेजा को 80 लाख रुपए 15 प्रतिशत ब्याज के साथ मामर्डे को भुगतान करने के आदेश दिए. लेकिन आरोपी ने ग्राहक मंच के फैसला की भी अवमानना करते हुए ब्याज समेत रकम का भुगतान नहीं किया. इस कारण राज्य ग्राहक मंच में अपील की गई तो तलरेजा ने मामर्डे के घर जाकर मामला सेटल करने का प्रस्ताव देकर 2 फ़्लैट की खरीदी प्रकिया के लिए मामर्डे से एक हस्ताक्षर किया हुआ कोरा चेक लिया. उसी चेक पर 9 लाख रुपए की रकम लिखकर चेक विड्रॉल के लिए बैंक में जमा कर दिया. यह चेक बाउंस कराने के बाद राजेश तलरेजा ने मामर्डे को वकील की नोटिस भेजकर नागपुर कोर्ट में चेक बाउंस का मुकदमा दर्ज कर दिया. यह मामला अभी न्याय प्रविष्ठ है. शिकायत के अनुसार एक दिन राजेश तलरेजा की पत्नी साक्षी तलरेजा के साथ मामर्डे का दामाद नितिन हिरुलकर और सोनाली हिरुलकर उनके घर पहुंचे और सभी मामले बाहर निपटाने का प्रलोभन दिया. इसके लिए दामाद नितिन हिरुलकर ने भी हामी भरी. अपने दामाद पर विश्वास कर मामर्डे ने फिर एक बार बैंक डिटेल्स और हस्ताक्षर किया चेक तलरेजा को दिया. इस दौरान दामाद हिरुलकर ने मामर्डे का चेक बुक भी धोखे से हथिया लिया. इस बार भी तलरेजा ने 51 लाख रुपये के चेक बाउंस का नोटिस भेजा तो मामर्डे का सिर चकराया. पश्चात उन्हें पता चला कि उनके दामाद हिरुलकर ने भी 51 लाख रुपए का एक चेक बैंक में डाला है. चारों आरोपियों ने मामर्डे की करोड़ों की पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए बड़ा षड्यंत्र रचा. इसी षड्यंत्र के तहत कोरे चेक प्राप्त कर अलग-अलग मुक़दमे दायर किये गए. जिससे पीड़ित विजय मामर्डे ने राजापेठ पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और संबंधितों से उनकी जान को खतरा रहने की शिकायत दर्ज की है. बिल्डर राजेश तलरेजा के खिलाफ नागपुर में एक ईडी अधिकारी की पत्नी का पीछा कर उसके अपार्टमेंट में घुसकर अश्लील हरकत कर विनयभंग का मामला दर्ज है. हाल ही में सम्राट मेन्स वेयर के संचालक पुरुषोत्तम हरवानी की हत्या का प्रयास किए जाने का मामला कोतवाली थाने में दर्ज है.