अमरावतीमुख्य समाचार

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 860 इमारत का निर्माण शुरु

निगमायुक्त डॉ.आष्टीकर ने ली समीक्षा बैठक

अमरावती/ दि.21- निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने महापालिका के कान्फ्रन्स हॉल में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा ली. इस योजना पर अमल शुुरु है. योजना के घटक क्रमांक-3 अंतर्गत मोैजा बडनेरा, बेनोडा, निंभोरा, नवसारी, तारखेडा, म्हसला, रहाटगांव, अकोली, गंभीरपुर में निर्माण के लिए जमीन का चयन किया गया है. इसमें से 860 इमारत का निर्माण कार्य प्रगति पर है.
आज 60 इमारत मौजा मसला सर्वे नं.21 पूर्ण होकर लाभार्थियों को वितरित की गई. इसी तरह म्हसला 22, निंभोरा सर्वे नं.55/2, बडनेरा 10/3 की 190 इमारत अगले दो माह में लाभार्थियों को वितरित की जाएगी. बकाया 610 इमारत दिसंबर 2022 तक पूरी होगी, ऐसा इस समय बताया गया. कुछ जगहों पर पट्टे वितरित किये गए. इस बैठक में तकनीकी सलाहकार जीवन सरदार, योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, अर्थतज्ञ विपीन त्रिवेदी, नगर रचना तज्ञ अंकित सावले, मास्टीफ सोल्यूशन प्रा.लि.के पियुष हांडे, ठेकेदार गैनान उकर्ले लि. मुंबई की ओर से मुले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button