अमरावती

बुनियादी सुविधाओं का निर्माण और नियोजन सर्वतोपरि

69 लाख के कामों का विधायक खोडके के हस्ते लोकार्पण

अमरावती/दि.11- विधायक सुलभा खोडके की निधि से प्रभाग क्र. 9 वडाली- गुरुकृपा कॉलोनी, मेहरबाबा कॉलोनी में साकार बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यों का लोकार्पण मंगलवार को किया गया. क्षेत्र के लोगों ने इस पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया. सुलभाताई ने कहा कि प्रचंड शहरीकरण के कारण संसाधनों का असमान वितरण समस्या बना हुआ है. इसलिए बुनियादी सुविधाओं के निर्माण, उनकी ेदेखरेख का नियोजन आवश्यक है. लोकार्पित कार्यों में पेविंग ब्लॉक से बनी सड़क, ओपन जिम, अंतर्गत सड़कों का समावेश है. गगलानी नगर में इंद्रशेष दूध डेयरी से नाले तक 18 लाख की विधायक निधि से बने रास्ते का लोकार्पण सुलभा खोडके के हस्ते किया गया. ऐसे ही अन्य रोड और पेविंग ब्लॉक के काम किए गए. जिनकी लागत 51 लाख रुपए है. लोगों ने और भी कामों के निवेदन विधायक खोडके को दिए. उसे तत्परता से पूर्ण करने का वचन उन्होंने दिया.
इस समय यश खोडके, पूर्व नगरसेवक सपना ठाकूर, विजय बाभूलकर, सार्वजनिक निर्माण विभागा के शाखा अभियंता-सुनील सुताने, शाखा अभियंता सुनील जाधव, स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक गजानन आठवले, बंडुभाऊ धोटे, विनोद बाभूलकर, चंद्रशेखर लोखंडे, विजय माहुलकर, महावीर निस्ताने, गोपाल शेरवाने, लवकुश गायकवाड, नितीन मोगरे, प्रमोद कांबले, रणधीर ठाकूर, विक्की सहारे, दिलीप नांदूरकर, रविंद्र जलमकर, सिद्धार्थ वरठे, रवींद्र पच्छेल, मेजर महादेवराव खंडारे, प्रदीप चांदणे, सुभाष गावंडे, गौतम कांबले, विजय मेश्राम, प्रकाश घाटे, विश्वेश्वर आगरकर, प्रकाश घारे, अशोक इंगले, विनोद राणे, सुनील वानखडे, दिनेश बोके, धनराज कनाटे, मधुकर पोकले, डी. जी. बोरकर, ए. एम. वैद्य, शशिकांत खासने, शैलेंद्र सोरटे, मधुकर बडेकर, भाऊराव जीवतोडे, नागसेन वरघट, मधुकर वानखडे, दिलीप नांदूरकर, अजय भगत, किरण प्रधान, अर्चना गुलदेवकर, किरण मेश्राम, शोभा बहाले, सुलोचना वरठे, प्रियंका बैस, ममता मिश्रा, लता सावले, विमल खंडारे, प्राची इंगले, विमल भारसाखले, रजनी ढोके, शुभांगी कावलकर, राधा पाटील, साधना आठवले, अर्चना बाजारे, मनोरमा खेडकर, कृष्णाली सावले आदि सहित गुरुकृपा कॉलोनी, मेहरबाबा कॉलनी व वडाली के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button