जिला कांग्रेस के लिए भवन निर्माण का काम शुरु
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने की पार्टी भवन साकार करने की घोषणा
![Building-Construction-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/11-9-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/दि.12 – जिला कांग्रेस कमेटी के लिए नये भवन निर्माण का काम युद्धस्तर पर शुरु हो गया है. मालटेकडी के पीछे स्थित कांग्रेस कार्यालय के लिए आरक्षित लगभग 5 हजार स्केयर फीट की जगह बरसों से वीरान पडी थी. हालांकि कांग्रेस की बदौलत कई पार्टीजन मंत्री समेत देश के सर्वोच्च पदों पर पहुंच पाए, लेकिन उसके बाद भी अमरावती जिला में कांग्रेस भवन के लिए किसी ने पहल करना भी जरुरी नहीं समझा. ऐसी स्थिति में कैबिनेट मंत्री बनने के तुरंत बाद एड. यशोमति ठाकुर ने स्वयं खर्च से जिला कांग्रेस कमेटी के लिए पार्टी भवन साकार करने की घोषणा की, जिस पर एक महीने से अमल भी शुरु हो गया है. बगैर किसी गाजे-बाजे के साथ यह निर्माण शुरु हो जाने से जिला कांग्रेस में नया संचार देखा जा रहा है.
पार्टी के लिए नैतिक जिम्मेदारी
जिस पार्टी ने इतना कुछ दिया, उस पार्टी के लिए कुछ करने का अवसर मिलना, यह सौभाग्य की बात है. केवल अमरावती ही नहीं बल्कि संभाग के जिन जिलों में कांग्रेस भवन नहीं है. वहां जिला कांग्रेस भवन बनाने के लिए प्रयास है. बुलढाणा में भी इस दिशा में काम शुरु हो गया है. पार्टीजनों को अपने अधिकार का भवन मिले. यहीं एकमात्र उद्देश्य है.