अमरावती

पूज्य गोस्वामी द्वारकेशलालजी महाराज द्वारा भागवत सप्ताह की शुरुआत

श्री वल्लभ फाउंडेशन स्कूल एवं वेद परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.4– पुष्टिमार्गीय वैष्णव समाज के पागट्य पीठ चंपारण बैठकजी के गादीपति पूज्यपाद गोस्वामी 108 श्री द्वारकेशलालजी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ की शुरुआत बड़े ही श्रद्धापूर्वक की गई. व्यंकटेश लॉन में 9 मार्च तक जारी इस श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री वल्लभ फाउंडेशन स्कूल एवं वेद परिवार द्वारा किया गया है.
कार्यक्रम के तहत गुरुवार 3 मार्च की दोपहर 1 बजे सातुर्णा रोड स्थित मधुरम प्री-स्कूल से शोभायात्रा निकाली गई. दोपहर 3 बजे व्यंकटेश लॉन में श्रीमद् भागवत महात्म्य पर आध्यात्मिक मार्गदर्शन का लाभ भाविकों ने लिया. आज 4 मार्च की सुबह 10 बजे नांदगांव पेठ स्थित श्रीवल्लभ फाउंडेशन स्कूल में भूमिपूजन किया गया. शनिवार 5 मार्च की शाम 7 बजे फूल फाग मनोरथ, रविवार 6 मार्च की दोपहर 3 से 7 बजे तक श्री नृसिंह अवतार, वामन अवतार, सोमवार 7 की दोपहर 3 से 7 बजे तक गोवर्धन लीला, 8 मार्च की दोपहर 3 से 7 बजे तक रुक्मिणी विवाह, 8 मार्च की शाम 7 से 8.30 बजे तक विवाह खेल मनोरथ एवं 9 मार्च की सुबह 9 से 12.30 बजे तक सुदामा चरित्र, कथा विराम, दशांश यज्ञ का आयोजन किया गया है. रविवार एवं सोमवार को पूज्यपाद 108 श्री पुरुषोत्तमलालजी महाराज श्री एवं पूज्यपाद 108 श्री अनुग्रहलालजी महोदयश्री की उपस्थिति रहेगी.
3 मार्च को भागवत सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजन समिति के हिमांशु अजीतकुमार वैद, कुंजनबेन हिमांशु वैद,संदीपभाई मेहता, सपनाबेन मेहता,अमी मेहता,महक मेहता,हीरामनी शर्मा, चेतनाबेन शर्मा,आकाश वसानी, निधिबेन वसानी, हेतलबेन हिंदोचा, वैशालीबेन पंड्या,रश्मिबेन रायचुरा, शीतलबेन सेठ,कोमलबेन जोटंगिया, जय जोटंगिया,देवेश राजा,इंदूबेन मालवीया,अनुष्का चावड़ा,श्वेताबेन राजा,तृप्ती गुजराती,प्रदीपभाई वैद,कनुभाई पचीगड,नितिनभाई गग्लानी,बृजेश दम्माणी,प्रसाद मोरे,सुरेश वसानी,चंद्रकांतभाई पोपट, राधा राजा,श्रद्धा वसानी, स्नेहा दुवानी,रेखा राजा,तरुलता तन्ना, पूर्वी गगलानी, नंदकिशोर चांडक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button