अमरावती/दि.4- बुलढाणा में 12वीं की परीक्षा के पूर्व गणित विषय का पेपर फुटा है. यह पेपर सुबह 10 बजे से ही सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ धामणगांव रेलवे में पहुंचने से होनहार विद्यार्थियों का नुकसान हो गया. इस घटना के कारण अनेक विद्यार्थियों को परीक्षा के समय आंसू बहाने पडे.
12वीं के गणित का पेपर रहने से विद्यार्थियों ने तैयारी की थी. लेकिन सुबह 10 बजे ही यह पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. होनहार विद्यार्थियों ने पहले अनदेखी की. लेकिन परीक्षा केंद्र पर यही पेपर दिखाई देने से अनेक विद्यार्थी भ्रमित हो गए तथा सोशल मीडिया पर आए पेपर की नकल करते हुए अनेक विद्यार्थी दिखाई दिए. विशेष यानी इसके पूर्व भी यवतमाल जिले में 12वीं का अंगे्रजी विषय का पेपर फुटा था तथा हिंदी पेपर में गलती होने की बात सामने आई थी. अंग्रेजी का पेपर लिक कर विद्यार्थियों के लिए कॉपी तैयार करनेवाले परभणी के 6 शिक्षकों के विरोध में मामला दर्ज किया गया था, ऐसे रहते हुए भी फिर से 12वीं का पेपर फुटने से परीक्षा पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित किया गया है. अपनी मेहनत के बल पर अच्छे अंक प्राप्त करने की मंशा रखने वाले विद्यार्थियों के लक्ष्य पर कॉपी प्रकरण का कोई असर नहीं हुआ है.