* महावितरण को लेकर किसानों में काफी घुसा
पथ्रोट/ दि.18 – अंजनगांव तहसील के पांढरी खानमपुर परिसर के ऐवजपुर खेत परिसर में किसान की बिजली का करंट लगने के कारण किसान की मोैत हो गई. इसके बाद रविवार की दोपहर 3.30 बजे कापुसतलणी परिसर के पोही में बैलगाडी लेकर पेडोसी किसान घर लौट रहा था, बिजली का खंभा झूक जाने के कारण जिंदा बिजली के तार झूल रह थे. जिसक कारण बैल की पूछ बिजली के तार के संपर्क में आ गई. जिसके कारण बैल की मौत हो गई. इस दुर्घटना में सहादेव सरदार नामक किसान बाल बाल बच गए.
कमलकिशोर राधाकिसन लढ्ढा इस किसान की बैलजोडी चलाने वाला सहादेवच सरदार बैलजोडी जोतकर घर की और जा रहा था. ज्ञानेश्वर उमक के खेत के संतरे के बागान के रास्ते से जाते समय बैल की पूछ खंभे से झूल रहे बिजली के तार से जा लगी. जिसके कारण बैल को करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सौभाग्य से बैल हाकने वाला सहादेव बैल की रस्सी पकडकर चल रहा था, जिसके कारण उसकी जान बच गई. महावितरण की लापरवाही के कारण बुधवार को शहापुरा सुर्जी अंजनगांव निवासी राहुल सुरेश सुने नामक किसान की महावितरण की डिबी से करंट लगने के कारण मौत हो गई थी. उस घटना की अभी स्याही सुखी ही नहीं थी कि फिर महावितरण की लापरवाही से बैल की मौत हो गई. जिससे किसानों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है. इसपर किसान कमलकिशोर लढ्ढा ने कहा कि, ऐन सीजन के मौके पर 60 हजार रुपए कीमत के बैल की बिजली का करंट लगने के कारण मौत हो गई, आगे की मेहनत कैसे करे, यह समस्या निर्माण हुई है. महावितरण के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देने की बात भी उन्होंने कही.