अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बुल फॉरेक्स एप ने लगाया 4 लाख का चूना

भरपूर पैसे कमाने का लालच दिया

अमरावती/ दि. 29– जमजम नगर टॉवर लाइन के एक शख्स ने सायबर सेल में शिकायत दी है. जिसके अनुसार बुल फॅारेक्स एप ने भरपूर पैसे कमाने का लालच दिखाकर उनसे 4 लाख 34 हजार रूपए ठग लिए. अब्दुल रउफ अब्दुल कादर की शिकायत के मुताबिक 1 जनवरी से 23 अप्रैल दौरान उनके साथ यह ऑनलाइन फ्रॉड हुआ. उन्हें विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराने कहा गया. बदले में ट्रेडिंग से काफी पैसे कमाने के प्रलोभन दिखाए गये. अब्दुल रउफ ने सायबर थाने को मोबाइल नंबरों की जानकारी दी है. पुलिस ने दफा 419, 420 और सूचना व तकनीक कानून की धारा 66 ड के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

Back to top button