अमरावती

चांदूर बाजार में पुन: बैल बाजार शुरु

पशुधन खरीदी-बिक्री के लिए उमडी भीड

चांदूर बाजार/ दि.2 – विदर्भ में प्रसिद्ध चांदूर बाजार का बैल बाजार पुन: शुरु कर दिया गया हैं. जिसमें पशुधन की खरीदी-बिक्री के लिए ग्राहकों की भीड उमडे लगी हैं. हर विवार को बैल बाजार में 100 से 150 बैलों की खरीदी-बिक्री की गई हैं. चांदूर बाजार का बैल बाजार कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया था. जिसमें अब कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात पुन: बैल बाजार हर रविवार को भरने लगा हैं.
कोरोना काल में शासन व्दारा दिए गए आदेशों के अनुसार पिछले दो सालों से बैल बाजार बंद होने के कारण व्यापारी व किसानों को दिक्कतें आ रही थी. हर साल अधिकांश किसान बैलों की खरीदी करते हैं. पिछले 2-3 महीनों से पुन: शुरु किए गए बैल बाजार में खरीदी-बिक्री करने वालों की संख्या बढने लगी हैं. मार्च महीने की शुरुआत में बाजार में पशुधन की संख्या कम थी किंतु अब दिनों दिन संख्या बढ रही हैं. 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए तक बैल बाजार में उपलब्ध हैं. बैल बाजार में जिले के अलावा अन्य जिलों से भी व्यापारी खरीदी-बिक्री के लिए आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button