वरूड-/दि. 27 संतरा नगरी वरूड में धूमधाम से बैल पोला पर्व मनाया गया. खेती के कामों में किसानों का साथ देने वाले वृषभराज को पूरणपोली का भोग लगाकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. शहर में दो स्थानों पर पोला यात्रा का आयोजन होता है. इस अवसर पर अनेकों बैलजोडिया इकट्ठी होती है और सामूहिक पूजन किया जाता है. पोला पर्व से एक दिन पहले बैलों के कंधों की मालिश की जाती है और उन्हें नहला धुलाकर सजाया जाता है. शहर के आंबेडकर चौक तथा केदारेश्वर चौक परिसर में बैल पोला पर्व मनाया गया. पोला छूटने के बाद बैल जोडी लेकर सालदार किसानों के संबंधितों के यहा बैल जोडी का पूजन किया गया और श्रध्दा के साथ पूरणपोली का नैवेद्य लगाया गया.