अमरावतीमहाराष्ट्र

टांगापाडाव से ट्रान्सपोर्ट नगर तक फिर चला बुलडोजर

मनपा के तोडू दस्ते ने दो ट्रक किया साहित्य जब्त

* मनपा प्रशासन ने अतिक्रमणकर्ताओं की दी कडी चेतावनी
अमरावती/दि.18- मनपा के तोडू दस्ते ने शुक्रवार की देर रात अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई टांगापाडाव चौक से ट्रान्सपोर्ट नगर तक करते हुए दो ट्रक साहित्य जब्त किया. मनपा प्रशासन ने सडक किनारे लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद फुटपाथ पर बैठनेवाले हाथगाडी वालों को अपना व्यवसाय यातायात में रोडा डालकर न करने की चेतावनी दी है.

शहर का यातायात अबाधित रखने और प्रतिष्ठानों के सामने हाथगाडी लगाकर व्यवसाय करनेवालों से हो रही परेशानी को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा पिछले काफी दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई के तहत अब तक फुटपाथ पर व्यवसाय करनेवालों का साहित्य भारी मात्रा में जमा किया गया है. इसके बावजूद दिन निकलते ही यह फुटकर व्यवसायी विशेषकर हॉकर्स फुटपाथों पर अपनी गाडीयां खडी रख व्यवसाय करते नजर आते है. इससे प्रतिष्ठान में जानेवाले ग्राहको को भी काफी परेशानी होती है. मिल रही शिकायतों के आधार पर मनपा आयुक्त देवीदास पवार के निर्देश पर अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे और निरीक्षक अन्सार अहमद के मार्गदर्शन में कार्रवाई जारी है. शुक्रवार 17 मई की रात इस दल ने टांगापाडाव रोड से इतवारा बाजार चौक, चांदणी चौक, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन चौक, असोरिया पेट्रोल पंप रोड, बेस्ट हॉस्पिटल, जमील कालोनी, ट्रान्सपोर्ट नगर और वली चौक का अतिक्रमण साफ किया. करीबन दो ट्रक साहित्य इस कार्रवाई में जब्त किया गया. सडक के दोनों तरफ अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. साथ ही अतिक्रमण धारको को यातायात में दुविधा निर्माण करने पर फिर से यह कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी व पुलिस जवान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button