अमरावती

मोर्शी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

मोर्शी/ दि. 19- नॅशनल हायवे महामार्ग, तहसील कार्यालय, नगरपरिषद व मोर्शी पुलिस थाने की ओर से संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में 18 जनवरी को मोर्शी में राष्ट्रीय महामार्ग पर अतिक्रमण धारको ने किए गए अतिक्रमण बुलडोजर की सहायता से निकालने पर देखनेवाले नागरिको की भीड हो गई थी. इस समय मोर्शी शिरखेड पुलिस का बंदोबस्त होने से कोई अनुचित घटना नहीं हुई.
राष्ट्रीय महामार्ग पर अतिक्रमण किए गये अतिक्रमणधारको को एक माह पूर्व नोटिस दी गई थी. उस अनुसार 75 प्रतिशत अतिक्रमण धारको ने 17 जनवरी तक अपना अतिक्रमण निकाला था. 18 जनवरी को शेष अतिक्रमण तथा राष्ट्रीय महामार्ग पर नगरपरिषद की सीमा में आनेवाले खुली जगह पर अतिक्रमण तथा दुकान के सामने किए गए टिन का शेड जेसीबी द्बारा निकाला गया. इसी प्रकार अगले 10 दिनों में सार्वजनिक बांधकाम विभाग व नगर परिषद की सीमा में अतिक्रमण निकाला जायेगा.
तहसीलदार सागर ढवले, मोर्शी के इन्चार्ज थानेदार सचिन पवार, राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारी शुभम देशमुख, नकुल मोरे, मुख्याधिकारी गीता ठाकरे, कर्मचारी शीतल महाजन, मोनील महाजन, प्रेमचंद मिश्रा, राजेश ठाकरे, प्रल्हाद दाभाडे, आदर्श फंदे, गोपाल वाघमारे, सुनील कोहले, संजय भातुरकर, आशू वडेकर, अर्चना बडगे, सुरभी श्रीवास्तव, चेतन धोटे, शिरखेड के थानेदार हेमंत कडू का सहभाग था.

Related Articles

Back to top button