अमरावती

मॉडीफाईड सायलेंसर पर चलेगा अब बुलडोजर

यातायात शाखा करेगी कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – बुलेट अथवा संबंधित वाहनों के सायलेंसर में बदलाव कर जोरदार आवाज करते हुए रास्ते पर दौडनेवाले वाहनधारकों के खिलाफ यातायात शाखा ने कार्रवाई करना शुरू किया है. वहीं अब धवनि प्रदूषण को बढावा देनेवाले मॉडीफाईड बुलेट सायलेंसरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा.
यहां बता दें कि रास्ते से जोरदार आवाज करते हुए तेज गति से दौडनेवाली बुलेट जैसे वाहनों से नागरिकों का सिरदर्द बढते जा रहा है. दूर से ही इन वाहनों का आवाज आता है और वाहन नजदीक आने पर अन्य वाहनधारक जैसे बुजुर्ग और शालेय छात्र भी घबरा जाते है. जिससे छोटे-बडे हादसे भी होते है. शहर के कैम्प, पंचवटी शिवाजीनगर, वीएमवी रोड, कठोरा रोड मार्ग पर इन दुपहिया सवारों की धूम रहती है. इन वाहनधारकों पर यातायात शाखा ने कार्रवाई करना शुरू किया है. बीते 15 दिनों में 27 वाहनों के मॉडीफाईड सायलेंसर निकालकर उनके पास से प्रत्येक एक-एक हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया है. मॉडीफाईड सायलेंसर निकालकर उनकी जगह आवाज नहीं करनेवाले सायलेंसर लगाकर उन वाहनों को छोडा जा रहा है.

शहर में धवनि प्रदूषण करनेवाले वाहनचालकों के संदर्भ में यातायात शाखा के पास शिकायतें प्राप्त हुई थीं. जिसके चलते जोरदार आवाज करनेवाले व मॉडीफाईड सायलेंसर पर कार्रवाई की जा रही है. जिन्होंने अपने बुलेट को मॉडीफाईड सायलेंसर लगाए है, उन्होंने स्वयंम वह सायलेंसर हटा लेने चाहिए.
बाबाराव अवचार,
पुलिस निरीक्षक यातायात विभाग

Related Articles

Back to top button