अमरावती

शिवाजी कॉलेज के मैदान से बुलेट चोरी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के मेैदान में खडी की हुई बुलेट गाडी क्रमांक एमएच 30/बीएच 7120 अज्ञात चोरों ने चुरा ली. यह गाडी तपोवन के निकट योगीराज नगर निवासी ऋतांश सुरेंद्र शिरसाट (24) की बताई गई है. ऋतांश शिरसाट यह रोज शिवाजी शारीरिक शिक्षण संस्था के मैदान में खेलने के लिए आता है. कल उसने वहां अपनी बुलेट पार्क की, लेकिन बाद में देखा तो गाडी वहां से गायब थी. चोरी गई बुलेट की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई गई है. गाडगे नगर पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ यह मामला दफा 379 के तहत दर्ज किया है.

Back to top button