अमरावती

महिला के साथ सराफा व्यवसायी ने की जालसाजी

विजय खडेकर के खिलाफ मामला दर्ज

अमरावती/दि.15 – एक महिला द्बारा सुधारने हेतु दिया गया मंगलसूत्र वापिस नहीं लौटाते हुए विजय लक्ष्मणराव खडेकार (45) नामक सराफा व्यवसायी ने उक्त महिला के साथ 1 लाख 40 हजार रुपए की जालसाजी की. ऐसी शिकायत मिलने पर खोलापुरी गेट पुलिस ने खडेकार ज्वेलर्स के संचालक विजय खडेकार के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया.
शिकायतकर्ता महिला द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसने 27.600 ग्राम सोने का पुराना मंगलसूत्र दुरुस्ती के लिए विजय खडेकार के पास दिया था और जब विजय खडेकार ने उसे बताया कि, उक्त मंगलसूत्र ठीक नहीं हो सकता, तो उसने उसी सोने से 2 ग्राम के डोरले और सोने की बोर माल बनाकर देने हेतु कहा. पश्चात विगत नवंबर माह में विजय खडेकार ने उक्त महिला को 2.370 ग्राम के डोरले बनाकर दिए, लेकिन बार-बार तगादा लगाने के बावजूद भी सोने के बोर माल बनाकर नहीं दी. बल्कि महिला की बेटी के मोबाइल पर मैसेज भेजते हुए कहा कि, उसके पास पैसे नहीं है और वह सोने की बोर माल बनाकर नहीं दे सकता. ऐसे में तुमसे जो होता है, कर लो और पुलिस में रिपोर्ट भी दे दो. जिसके बाद उक्त महिला ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button