अमरावती के सराफा व्यापारी ने मुंबई के सराफा व्यवसायियों को लगाई 6 से 7 करोड की चपत
दो सराफा व्यवसायी शिकायत लेकर पहुंचे अमरावती, सीपी व एसपी ऑफिस को दी भेंट
* जवेरी बाजार के 4-5 सराफा व्यवसायियों के 8-9 किलो सोने का पेमेंट बकाया रहने की बात कही
* एक किलो सोना चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले अनासाने का नाम फिर आया चर्चा में
अमरावती/दि.26 – अमरावती शहर के एक सराफा व्यापारी द्वारा मुंबई के 4 से 5 सराफा व्यवसायियों से करीब 8-9 किलो सोना लेकर उनका पेमेंट डूबों देने का मामला आज उस समय सामने आया, जब मुंबई से अमरावती पहुंचे दो सराफा व्यापारियों ने शहर पुलिस आयुक्तालय व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद दर्ज कराई. मुंबई के जवेरी बाजार ने व्यवसाय करने वाले पाटिल सहित एक अन्य सराफा व्यवसायी ने ग्रामीण पुलिस के एक बडे अधिकारी से मुलाकात करते हुए बताया कि, अमरावती से वास्ता रखने वाले अनासाने नामक सराफा व्यापारी ने उन दोनों सहित मुंबई के जवेरी बाजार में व्यापार करने वाले 4 से 5 सराफा व्यापारियों को करीब 6 से 7 करोड रुपयों की चपत लगाई है.
इस संदर्भ में जानकारी मिलते ही दैनिक अमरावती मंडल की टीम ने ग्रामीण पुलिस के उस बडे अधिकारी से संपर्क करते हुए मामले की पुष्टि करनी चाही, तो उन्होंने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर जानकारी देते हुए बताया कि, मुंंबई से आये पाटिल सहित एक अन्य सराफा व्यापारियों ने उनसे संपर्क करते हुए अपनी फरियाद बतायी है. जिसके मुताबिक जवेरी बाजार के 4 से 5 सराफा व्यापारियों ने एक कुरीयर वाले पर भरोसा करते हुए अमरावती में सराफे का काम करने वाले अनासाने नामक सराफा व्यवसायी को 8 से 9 किलो सोना भिजवाया था. परंतु लंबा समय बीत जाने के बावजूद अनासाने नामक सराफा व्यापारी ने मुंबई के सराफा व्यवसायियों का पेमेंट नहीं दिया था. ऐसे में कुछ समय पहले मुंबई के एक-दो सराफा व्यवसायी अमरावती भी आकर गये थे और उन्होंने स्थानीय सराफा बाजार में अनासाने नामक सराफा व्यवसायी के बारे में पूछताछ की थी. साथ ही मुंबई के जवेरी बाजार में व्यवसाय करने वाले सराफा व्यवसायियों ने मुंबई से लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में अनासाने नामक सराफा व्यापारी सहित उस कुरियर वाले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके भरोसे उन्होंने अमरावती के अनासाने नामक सराफा व्यवसायी को 8 से 9 किलो सोना भेजा था.
इस पुलिस अधिकारी के मुताबिक विगत 27 जुलाई को अमरावती से वास्ता रखने वाले अनासाने नामक सराफा व्यापारियों ने अपनी कार से एक किलो सोना लूट लिये जाने की रिपोर्ट परतवाडा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. जो जांच के दौरान झूठी पायी गई. ऐसे में 11 अगस्त को ग्रामीण पुलिस ने अनासाने नामक सराफा व्यापारियों के खिलाफ सोना चोरी की झूठी शिकायत दर्ज कराने पर अपराधिक मामला दर्ज किया था. इसे लेकर मीडिया में प्रकाशित खबरों के जरिए जानकारी मिलते ही मुंबई के जवेरी बाजार के सराफा व्यापारी तुरंत अलर्ट हो गये और अपने द्वारा मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एफआईआर की कॉपी साथ लेकर मुंबई के दो सराफा व्यापारी अमरावती पहुंचे तथा उन्होंने सबसे पहले शहर पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों से भेंट की. जहां से उन्हें बताया गया कि, यह मामला ग्रामीण पुलिस के अंतर्गत आता है. जिसके चलते मुंबई के दोनों सराफा व्यापारियों ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचते हुए वहां के एक बडे अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया.
वहीं इस बीच इस मामले को लेकर स्थानीय सराफा बाजार मेें भी अच्छी खासी चर्चाएं शुरु हो गई. इस संदर्भ मेें जब दैनिक अमरावती मंडल की टीम ने स्थानीय सराफा व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात करते हुए जानकारी हासिल करनी चाही, तो सराफा एसो. के पदाधिकारियों ने अमरावती मंडल की टीम को बताया कि, जुलाई से अगस्त माह के दौरान मुंबई के कुछ सराफा व्यापारियों ने एक दो बार अमरावती आकर अनासाने नामक एक सराफा व्यापारी के बारे में पूछताछ की थी और बताया था कि, अनासाने नामक सराफा व्यापारी ने एक कुरीयर वाले के जरिए उनसे करीब 8-9 किलो सोना खरीदा था. साथ ही बताया था कि, उन्हें अनासाने नामक उक्त सराफा व्यापारी से करीब 6-7 करोड रुपए का पेमेंट लेना है. इसी वजह से वे लोग अनासाने नामक सराफा व्यवसायी को ढुंढ रहे थे.
उधर अमरावती के अनासाने नामक सराफा व्यवसायी द्वारा सोना खरीदने के बाद पेमेंट देने में की गई टालमटोल के चलते मुंबई के जवेरी बाजार वाले सराफा व्यापारियों द्वारा मुंबई के लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर जब अमरावती मंडल की टीम ने लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मोबाइल फोन के जरिए संपर्क किया, तब उन्होंने बताया कि, उनके थाने में अनासाने नामक सराफा व्यवसायी के खिलाफ दर्ज जालसाजी के मामले का अमरावती के साथ सीधा कनेक्शन है. ऐसे में लोकमान्य तिलक मार्ग पुलिस अनासाने नामक सराफा व्यवसायी सहित एक कुरीयर वाले को लेकर मामले की जांच कर रही है.