अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सराफा व्यवसायी गोपाल आसोपा ने रेल से कटकर की आत्महत्या

कई दिनों से थे परेशान, पहले भी कर चुके थे जान देने का प्रयास

अमरावती/दि.19 – स्थानीय सक्करसाथ परिसर में रहने वाले सराफा व्यवसायी गोपाल रामजी आसोपा (42) ने गत रोज सुबह 11.30 बजे के आसपास बडनेरा रेल्वे स्टेशन के निकट रेल्वे पटरी पर नवजीवन एक्सप्रेस के नीचे आकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय सराफा बाजार में आसोपा ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान चलाने वाले गोपाल आसोपा अविवाहित थे तथा कुछ वजहों के चलते विगत लंबे समय से परेशानी के साथ ही निराशा व अवसाद का भी शिकार थे, ऐसी जानकारी सामने आयी है.
पता चला है कि, अपनी परेशानियों से लगातार जुझते रहने वाले गोपाल आसोपा के मन में हमेशा ही आत्मघाती विचार घुमते रहते थे और वे अपने परिचितों व दोस्तों को अक्सर ही मैसेज भेजकर मरने से संबंधित बातें किया करते थे. करीब दो वर्ष पहले गोपाल आसोपा ने जान देने के इरादे से एक उंची बिल्डिंग से नीचे छलांग लगाई थी. जिसमें उनके दोनों पैरों की हड्डियां भी टूट गई थी. वहीं उनकी जान बच गई थी. जिसके बाद अभी दो दिन पहले ही गोपाल आसोपा रेल के नीचे कटने के इरादे से बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचे थे. जहां उनकी गतिविधियां संदिग्ध दिखाई देने पर जीआरपी के दल ने उन्हें समय रहते अपने कब्जे में ले लिया था और उनसे की गई पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर अमरावती के सराफा व्यवसायियों को सूचित कर गोपाल आसोपा को उनके हवाले किया गया था. लेकिन गत रोज सुबह गोपाल आसोपा एक बार फिर चोरी छिपे तरीके से बडनेरा रेल्वे स्टेशन पहुंच गये और उन्होंने खुद को नवजीवन एक्सप्रेस के सामने झोंक दिया. जिसके चलते ट्रेन के नीचे कटकर गोपाल आसोपा की मौके पर ही मौत हो गई. पश्चात बडनेरा की रेल्वे पुलिस ने मौके का पंचनामा करते हुए गोपाल आसोपा के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया गया. जहां पर पोस्टमार्टम की तैयारिया पूर्ण होने के बाद शव को आसोपा परिवार के हवाले कर दिया गया. जिसके बाद सक्करसाथ स्थित आसोपा परिवार के निवास्थान से गोपाल आसोपा के पार्थिव के अंतिम यात्रा निकाली गई और हिंदू मोक्षधाम में गोपाल आसोपा के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button