अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सराफा को अक्षय तृतीया खरीदी की आशा

कीमती धातु के बेतहाशा बढे रेट से फिलहाल सुस्ती

* चांदी की ग्राहकी अच्छी रहने के संकेत
* हाल फिलहाल सीमित ऑडर्स
अमरावती/ दि.21 – अगले सप्ताह मनाई जाती अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है. जिससे स्थानीय सराफा मार्केट में ग्राहकी की उम्मीद है. छोटे बडे सभी व्याापारी 29 और 30 अप्रैल को आ रहे आखतीज के मुहूर्त हेतु ऑडर्स की तैयारी में जुटे हैं. सोना 95 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 96 हजार रूपए किलो के रेट पर पहुंच जाने से इस बार सराफा व्यापारियों को केवल मुहूर्त कारोबार की आशा है. नग और वाशी के रत्नों की अंगूठियों की ऑर्डर्स सीमित होने की जानकारी एक प्रमुख ज्वेलरी शोरूम संचालक ने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए दी. उन्होंने यह भी बताया कि दाम को देखते हुए इस बार चांदी के आभूषण, बर्तन, गिफ्ट अधिक मात्रा में विक्री होने की प्रबल संभावना है.
* रेट कम होने के आसार क्षीण
सराफा के प्रमुख व्यापारी से अमरावती मंडल ने चर्चा की तो बताया कि रेट कम होने की संभावना कम है. सोने के दाम बेतहाशा बढने की वजह वैश्विक परिस्थितियां हैं. सोने के दाम स्थिर हो रहे थे कि अमेरिका का टैरिफ नीति की वजह से मार्केट चढ गये. सोना रिकार्ड तेजी पर जाकर लौटा हैं. यही परिस्थिति चांदी के दामों की रही. अभी भी जानकार चांदी में और तेजी का अंदाज व्यक्त कर रहे हैं.
* ऑर्डर्स सीमित, मुहूर्त के मात्र
वही सराफा के अग्रणी कारीगर ने बताया कि अक्षय तृतीया पर कीमती रत्न पुखराज, गोमेद, लहसुनिया, माणक, हीरा धारण करने की सलाह पुरोहित और विशेषज्ञ देते हैं. जिससे सोेने में उक्त रत्नों को मंढाया जाता है. इस बार ऐसे ऑर्डर्स भी सीमित मात्रा में रहने की जानकारी अग्रणी कारीगर ने दी. उन्होंने बताया कि लोग सोने की बजाय चांदी में रत्नधारण कर रहे हैं. वहीं आखतीज के लिए मुहूर्त मात्र के लिए बेहद सीमित मात्रा में गोल्ड और सिल्वर के ऑर्डर प्लेस कर रहे हैं.
* निवेशक भी सावधान, चांदी में चांदी
बाजार के जानकारों ने सोमवार सुबह अमरावती मंडल से चर्चा में बताया कि अच्छे रिटर्न देने के कारण सोने में अब तक अच्छी ग्राहकी रहती थी. विशेषकर बुलियन की बुकिंग एडवांस देकर की जाती थी. कई अवसरों पर इसी वजह से अमरावती जैसे शहर में भी 20-22 किलो की विक्री पीली धातु में होती थी. अब तेज चढ उतार से निवेशक चौकस हो गये हैं. बुलियन की बुकिंग प्रभावित हुई है. वहीं कुछ ने बताया कि अब लोगों को चांदी के दाम में उछाल का अनुमान है. इसलिए चांदी के बाट, सिक्के और वस्तुएं बडे प्रमाण में खरीदी होने की संभावना है. रोज 100 से लेकर 150 किलो बल्क ऑर्डर प्राप्त हो रहे हैं.
* वैवाहिक सीजन
विवाह का बडा सीजन शुरू है. आगामी जुलाई माह तक विवाह के मुहूर्त होने से मार्केट में जेवरात की ग्राहकी हैं. वहीं एक होलसेलर ने बताया कि रेट बढने से पहले 20 ग्राम लेनेवाले कस्टमर 5-7 ग्राम तक सीमित हो गये हैं. विवाह आयोजनों की भरमार होने से मार्केट में ग्राहकी यथावत होने का दावा एक बडे शोरूम संचालक ने किया. उन्होंने बताया कि रेट बढने से समय के साथ चलते हुए अत्यंत कम वजन के नेकलेस सेट और मंगलसूत्र गढे गये हैं. जिनकी डिमांड इन दिनों बनी हुई है. इस बार आखातीज ठीक ठाक रहने की संभावना एक अन्य दुकानदार ने व्यक्त की. कभी यह दुकानदार सीजन में दिनभर में आधा किलो सोने के आभूषणों की विक्री सहजता से कर देते थे.
* आज के रेट
सोना बुलियन – 96500 (प्रति 10 ग्राम)
सोना जेवराती – 92000 (प्रति 10 ग्राम)
चांदी – 97000 (प्रति किलो)

Back to top button