अमरावतीमहाराष्ट्र

मध्यप्रदेश सहित मराठवाडा की बैलजोडियां मार रही बहिरम का मैदान

देवाभाई व चिमण्या की जोडी ने बनाया 6.99 सेकंड का रिकॉर्ड

चांदूर बाजार/दि.25– एक माह तक चलने वाली श्री क्षेत्र बहिरम की यात्रा के दौरान प्रहार पार्टी की ओर से आयोजित शंकरपट में हिस्सा लेने के लिए मध्यप्रदेश सहित विदर्भ और मराठवाडा की 200 से अधिक बैलजोडियां पहुंची. साथ ही इस शंकरपट के चलते यहां पर 2 लाख रुपए से 57 लाख रुपए मूल्य वाले बैल भी लाये गये है. इस शंकरपट में दौडने वाले महसूरी व खिल्लारी बैल सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए है. जिसमें से मराठवाडा के तलेगांव जालना से आयी देवाभाई-चिमण्या की बैलजोडी ने 6.99 सेकंड का नया रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज किया.

बता दें कि, इस शंकरपट में विगत 3 दिनों के दौरान अ व क गुट के तहत 150 बैलजोडियों ने दौड स्पर्धा में हिस्सा लिया है. साथ ही इस शंकरपट के चलते मध्यप्रदेश सहित मराठवाडा की बैलजोडियां बहिरम के मैदान पर अपना दमखम दिखा रही है तथा हवा की रफ्तार के साथ दौड स्पर्धा को पूर्ण कर रही है. इन बैलजोडियों की रफ्तार को गिनने का सटीक काम राजाभाउ मंदाले द्वारा किया जा रहा है. साथ ही यहां पर आयोजित शंकरपट को देखने के लिए जिले सहित विदर्भ एवं मध्यप्रदेश के कई जिलों से लोगबाग आये हुए है.

Related Articles

Back to top button