ठिक बुआई के मुहाने पर बैल की सांप के काटने से मौत
तोंगलाबाद की घटना, किसान ने की नुकसान भरपाई की मांग
दर्यापुर/ दि.13 – तहसील के तोंगलाबाद में शनिवार की शाम 8.30 बजे रिमझिम बारिश शुरु थी. यहां के युवा किसान गोपाल अशोकराव ददगाल के गोठे में बंधे बैल को सांप ने काट लिया. ऐन बुआई के मुहाने पर बैल की मौत हो गई. किसान ने 50 हजार रुपए नुकसान भरपाई की मांग की है.
शनिवार की शाम कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. बारिश की वजह से जमीन की गरम भांप निकलने लगी. जिसके कारण जमीन के अंदर छिपकर बैठे कीडे-मकोडे, सांप आदि जिवजंतू बाहर निकलने लगे है. यह लोगों के लिए घातक साबित होते है. दूसरी तरफ बारिश ने दस्तक दी. जिस वजह से किसानों ने बुआई करने की दृष्टि से भागदौड शुरु कर ली. ऐसे में किसान के 50 हजार रुपए कीमत के बैल को सांप ने काट खाया. जिसके कारण बैल की मौत हो गई, शासन प्राकृतिक विपदा के रुप में किसान को आर्थिक सहायता दे, ऐसी मांग यहां की सरपंच वैशाली पानझाडे ने की.