अमरावती

कार पेड से टकराई

तीन लोग घायल

वरुड प्रतिनिधि/दि.16 – यहां के पुसला गांव के नजदीक तेज रफ्तार व अनियंत्रित कार पेड से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छिंदवाडा में रहने वाला जयस्वाल परिवार स्विप्ट कार नंबर एमपी 28/सीए-5402 से वर्धा जिले के आर्वी शहर जा रहे थे. पुसला से धनोडी आते समय रेलवे क्रासिंग के नजदीक चालक का कार पर से नियंत्रण छूट गया और अनियंत्रित कार पेड से जा टकराई. इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार चालक सौरभ जयस्वाल (45), प्रणिता जयस्वाल (32) व छह साल का बेटा रियान गंभीर रुप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुसला ग्रामवासियों ने तत्काल उनको ग्रामिण अस्पताल में उपचार के लिये लाया. सौरभ जयस्वाल की हालत चिंताजनक होने से उसे नागपुर रेफर किया गया.

Back to top button