अमरावती/दि.23– जिले के ग्राम पंचायतों में प्रॉपर्टी टैक्स व पानी टैक्स वसूली के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे है. जिसके तहत फरवरी अंत तक 50 प्रतिशत वसूली उद्धिष्ट ग्राम पंचायतों ने पूर्ण कर लिया. ग्राम पंचायतों को पानी टैक्स से 19 करोड 88 लाख रुपए, तो प्रॉपर्टी टैक्स से 24 करोड 73 लाख 64 हजार रुपए वसूली प्राप्त हुई है. यह निधि अब विभिन्न विकास कायोर्र्ं पर खर्च किया जाएगा.
जिले में 841 ग्राम पंचायतों की 50 करोड 70 लाख 11 हजार रुपए की प्रॉपर्टी टैक्स वसूली ग्रामस्थों पर बकाया है. उनमें से 24 करोड 73 लाख 64 हजार रुपए इतनी वसूली हो पायी है. यह कुल डिमांड से 48.79 प्रतिशत है. अभी भी बकाया वसूली पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरु है. उसी प्रकार जिले के 840 ग्राम पंचायतों की पानी टैक्स की 6 करोड 76 लाख 30 हजार रुपए बकाया है. इनमें से 3 करोड 41 लाख 45 हजार रुपए की वसूली हुई है. उसी प्रकार विशेष पानी पट्टी के 33 करोड 88 लाख 56 हजार रुपए बकाया थे. इसमें से 16 करोड 46 लाख 22 हजार रुपए वसूले गये है.
* वसूली में मोर्शी, चिखलदरा अव्वल
जिले के 14 तहसीलों में से मोर्शी तहसील में पानी पट्टी सर्वाधिक वसूली गई. यहां पर 72.41 प्रतिशत वसूली हुई है. उसी प्रकार चिखलदरा तहसील में 68.21 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स वसूली हुई है. इन दोनों तहसीलों में जिले में सर्वाधिक टैक्स वसूली हुई.
* कौन से तहसील से कितना टैक्स वसूल
तहसील ग्राम पंचायत वसूली (आंकडे रुपए में)
अमरावती 59 238.47
भातकुली 48 93.30
नांदगांव 68 141.69
चांदूर रेल्वे 49 98.07
धामणगांव 62 152.35
तिवसा 45 175.92
मोर्शी 67 150.52
वरुड 66 238.18
चांदूर बाजार 66 382.26
अचलपुर 71 369.26
अंजनगांव 49 127.60
दर्यापुर 74 120.41
धारणी 62 141.21
चिखलदरा 55 44.40