परिवर्तनवादी कवि सम्मेलन के अध्यक्ष बने प्रा. बुंदेले
अमरावती प्रतिनिधि/८ – क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के स्मृति दिन पर ऑनलाइन हो रहे बारहवें राज्यस्तरीय महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन के परिवर्तनवादी कवि सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर प्रसिध्द कवि, लेखक, व्याख्याता प्रा. अरुण बुंदेले का चयन किया गया.उनकी यह नियुक्ति सम्मेलन के आयोजक प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, जनसंपर्क अधिकारी प्रभाकर वानखडे, समन्वयक नाना रमतकार ने एक सभा में की गई. राष्ट्रीय स्तर पर विगत 13 फरवरी को ऑनलाइन कवि सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किये गये प्रा.अरुण बुंदेले की आदर्श अभ्यासाचे तंत्र किताब सहित आठ किताबें प्रकाशित की हुई. इसके साथ ही उनका काव्यसंग्रह निखारा क्रांतिसूर्य महात्मा फुले की जयंती दिन पर आगामी 11 मार्च को प्रकाशित होगा.
प्रा.बुंदेले को उनके सामाजिक शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्य करने निमित्त महात्मा फुले राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार, डॉ. पंजाबराव देशमुख एजुकेशनल नेशनल अवार्ड, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर साहित्य रत्न गौरव पुरस्कार, संत कबीर कविराज पुरस्कार,साहित्य सम्राट अण्णाभाऊ साठे जीवन गौरव पुरस्कार सहित 21 राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. उनकी इस नियुक्ति पर सर्वत्र उनका अभिनंदन हो रहा है.