अमरावतीमहाराष्ट्र

24 घंटे में दबोचा सेंधमार

कैश सहित माल भी रिकवर

अमरावती/दि.16– अपराध शाखा यूनिट- 1 ने पटवारी कॉलनी में रविंद्र रामभाउ फुटाणे के घर दिन दहाडे हुई 26 हजार की चोरी के प्रकरण में तेजी से जांच करते हुए आरोपी सेंधमार को न केवल धर लिया. बल्कि उससे चोरी का माल चांदी की पायल, बच्चे के कडे और कैश 6790 रूपए भी बरामद कर लिए. यह कार्रवाई सीपी रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, सह निरीक्षक मनीष वाकोडे, उप निरीक्षक प्रकाश झोपाटे के दल ने तत्परता से व सूझबूझ से की.

जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाने में रविद्र फुटाणे ने घर के दरवाजे का ताला तोडकर चोरी की शिकायत की थी. घटनास्थल पर अपराध शाखा यूनिट-1 ने भेंट दी. परिसर के लोगों से आरोपी का हुलिया का पता लगाया. जिसके आधार पर रिकार्ड के आरोपी जब्बार खान वल्द रउफ खान के घर की जांच कर उसे दबोचा. माल भी जब्त किया. यह कार्रवाई राजू आपा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, नाईक पुलिस अमलदार दिनेश नांदे, विकास गुडदे, पुलिस अमलदार दिनेश नांदे, विकास गुडदे, पोलिस अमलदार, दिनेश नांदे, विकास गुडदे, पुलिस अमलदार सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकाड, अमोल मनोहर, चालक अमोल बाहदरपुरे, भूषण पदमणे, रोशन माहुरे, किशोरे खेंगरे ने की है.

Related Articles

Back to top button