अमरावती

घरों में सेंधमारी करनेवाले शातीर चोर को दबोचा

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने घरों में सेंधमारी करने वाले शातीर चोर को हिरासत में लिया है. जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सनोज धुर्वे बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले में बढ रही सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरिबालाजी एन ने ग्रामीण अपराध शाखा की टीम को एक्टीव कर दिया है. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम चांदूर बाजार क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय पुलिस को पता चला कि वरुड में बीते दिनों जो सेंधमारी हुई है उस घटना कोअंजाम देने वाला आरोपी चांदूर बाजार में रहता है आरोपी सनोज धुर्वे चांदूर बाजार शहर में चोरी की टीवी बेचने के फिराक में है. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम चांदूर बाजार पहुंंची ओर सनोज धुर्वे को हिरासत में लिया. पहले तो सनोज ने पुलिस को टाल मटोल जवाब दिए लेेकिन इसके बाद पुलिस ने जब उससे कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वरुड के पांढुर्णा रोड स्थित घर को उसने अपने साथी के साथ निशाना बनाते हुए टीवी व अन्य समाग्री पर हाथ साफ किया है .जिसके बाद पुलिस ने सनोज धुर्वे के पास से टीवी सहित 55 हजार 200 रुपए का मला जब्त किया आरोपी को वरुड पुलिस के हवाले किया गया यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पुलिस कर्मी सूरज सुसतकर, दिपक उईके, दिपक सोनालेकर, देवराज मानमोठे, अमित वानखडे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांबोरे, सागर धापड, सरिता चौधरी, नितेश तेलगोटे ने की.

Related Articles

Back to top button