पडोशी के यहां सेंधमारी, चुराए पैसों से स्मार्ट फोन और हेडफोन की खरीदी
असदपुर का चोर गिरफ्तार, गांव में से ही सवा लाख रुपए का माल उडाया
असदपुर /दि. 26– अचलपुर तहसील के असदपुर में की सेंधमारी से हाथ लगा माल बेचकर शातीर चोर ने स्मार्ट फोन, हेडफोन, स्मार्ट वॉच खरीदी. ग्रामीण अपराध शाखा ने गांव के ही इस सेंधमार को दबोच लिया. इस बदमाश ने सवा लाख रुपए का माल चुराया था.
जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपी का नाम कार्तिक मधुकर मुंदाने (24) है. बाहरगांव गए जुनेद जकी खां अजमत खां (29) नामक युवक ने 14 दिसंबर को घरफोडी में 63 हजार रुपए नकद और 62 हजार रुपए के आभूषण ऐसे सवा लाख रुपए का माल चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी. आसेगांव पूर्णा पुलिस ने मामला दर्ज किया. ग्रामीण अपराध शाखा भी इस प्रकरण की जांच में जुट गई. पडोस में रहनेवाले कार्तिक ने ही इस घटना को अंजाम दिया रहने की जानकारी अपराध शाखा को मिली. इस आधार पर उसे कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की. तब उसने शुरुआत में टालमटोल जवाब दी. पश्चात चोरी की कबूली देते हुए उन पैसों से स्मार्ट फोन, हेडफोन और स्मार्ट वॉच लेने की जानकारी दी. उसके पास नकद 4 हजार 200 रुपए थे. शेष खर्च की जानकारी वह नहीं दे पाया. इस आरोपी के पास से 34 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर मंगलवार को उसे आसेगांव पुलिस के कब्जे में दिया गया. अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक सचिन पवार, जवान युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, संजय प्रधान ने यह कार्रवाई की.