अमरावतीमहाराष्ट्र

घरफोडी का आरोपी दबोचा, चोरी का माल जब्त

बडनेरा पुलिस की कार्रवाई

* बडनेरा शहर के जुनीबस्ती आशियाना अपार्टमेंट में कल दिनदहाडे हुई थी चोरी
अमरावती/ दि. 15– बडनेरा शहर के आशियाना अपार्टमेंट के बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त कर लिया है. यह आरोपी मुंबई निवासी बताया जाता है. उसे दूसरी चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास करते समय संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए बडनेरा पुलिस के दल ने पकड लिया.

जानकारी के मुताबिक शनिवार 13 जनवरी को दोपहर में बडनेरा शहर के जुनीबस्ती परिसर आशियाना अपार्टमेंट निवासी ओमप्रकाश किसनराव इंगोले के बंद मकान के ताले तोडकर किसी ने बेडरूम से 70 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. बताया जाता है कि ओमप्रकाश की मां संध्या इंगोले दोपहर 12.45 बजे के दौरान किसी काम से घर को ताला लगाकर बाहरगांव गई थी तब शातीर चोर ने घटना को अंजाम दिया था. मामले की शिकायत बडनेरा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे. जिसमें आरोपी चोरी कर जाता दिखाई दिया. पुलिस के दल ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. तब आरोपी दूसरी चोरी को अंजाम देने की फिराक में संदिग्ध अवस्था में घुमता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मुंबई के ठाणे जिले कल्याण वेस्ट निवासी सैमसंग रुबीन डेनियल बताया गया है. मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button