अमरावती

लोणी में सेंधमारी, 2 लाख 66 हजार का माल उडाया

बेटे के इलाज के लिए परिजन वरुड में थे

वरुड/प्रतिनिधि दि.20 – लोणी स्थित वार्ड नं.1 के निवासी प्रफुल्ल तिखे यह पत्नी के साथ बेटे के इलाज के लिए दो-तीन दिन वरुड के अस्पताल में मुकाम पर थे. यही संधी देखकर अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने, चांदी के जेवरात व नगद राशि इस तरह कुल 2 लाख 65 हजार 900 रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना 18 जुलाई को रविवार को तडके घटीत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस संदर्भ में बेनोडा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है.
लोणी स्थित प्रफुल्ल तिखे का बेटा दिपांशू (14) की अचानक तबीयत बिगडने से उसे लेकर 15 जुलाई को प्रफुल्ल तिखे वरुड के अस्पताल में गये थे. इलाज के लिए 3 से 4 दिन वरुड में ही मुकाम करना पडा. इस दौरान 17 जुलाई को दोपहर प्रफुल्ल तिखे गांव में वापस लौटे और थोडी देर रुकने के बाद ताला लगाकर फिर वरुड चले गए. दूसरे दिन रविवार को सुबह पति, पत्नी और बेटा तीनों लोणी में वापस गए, तब मुख्य प्रवेश व्दार रहने वाले लोहे के गेट का ताला टूटा हुआ पाया गया तथा घर की दो अलमारियां फूटी थी. कपडे और घर का साहित्य अत्यावस्त पडा था. दोनों अलमारी में स्थित सोने का पुष्पहार 30 ग्राम का जिसकी कीमत 90 हजार रुपए है. कान के सोने के बीरे के 3 जोड जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है, सोने की 10 ग्राम की अंगुठी, सोने के 3 ग्राम के रिंग, 2 अन्य अंगुठियां और चांदी के जेवरात तथा अलमारी में रखे हुए 60 हजार रुपए नगद व लकडी की अलमारी में रखी हुए 15 हजार रुपए इस तरह कुल 2 लाख 65 हजार के जेवरात चोरी जाने की शिकायत भूमिका प्रफुल्ल तिखे ने बेनोडा पुलिस थाने में दर्ज की. जिसपर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button