अमरावती

फुबगांव में एक ही रात तीन घरों में सेंधमारी

जेवरातों के साथ दो लाख का माल उडाया

  • नांदगांव खंडेश्वर तहसील में चोरों का आतंक

नांदगांव खंडेश्वर/दि.17 – शहर से लगकर रहने वाले फुबगांव में 15 अप्रैल की रात गांव के खेत के किनारे को लगकर रहने वाले तीन घरों में चोरी होने की घटना घटीत हुई. यह चोरी काफी चतुराई से की गई. घर में सोए हुए लोगों को भी इसका पता नहीं चल पाया. रात तकरीबन 1 से 2 बजे के दौरान चोरी की पहली घटना हुई. लिलेश्वर मते के घर से 10 हजार रुपए नगद रकम की पर्स चोरी गई. घर के जेवरात चुराने की लालच में मते के घर का साहित्य ले जाकर उनके घर को लगकर रहने वाले खेत में अस्तव्यस्त फेंक दिये. इस घटना के समय मात्र चोरों ने चोरी करते समय कोई सुराग नहीं छोडा फिर भी खेत में किचड में भरे हुए पैर के निशान मात्र वे घर में छोड गए.
चोरी की दूसरी घटना संजय ठोंबरे के घर में रात 2.30 बजे के दौरान घटीत हुई. इस चोरी में उनके घर में बांधकाम करने के लिए लायी हुई नगद राशि 25 हजार रुपए अलमारी से चुरा लिये तथा 22 हजार रुपए कीमत की एलईडी टीवी घर को लगकर रहने वाले खेत में डाल दी. तीसरी चोरी की घटना लगभग इस घटना के आधा घंटे बाद यानी 3 बजे के दौरान घटीत हुई यह चोरी इतनी बडी थी कि अनिस खां पठान के घर का ताला तोडकर अलमारी से 15 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवरात जिसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए है और 15 हजार रुपए कीमत के चांदी के जेवरात तथा 10 हजार रुपए नगद चोरों ने चुरा ली. इसी दौरान अनिस खां की निंद खुली वे घर के बाहर आते ही चोरों ने उन्हें पत्थर फेंक मारा और उतने ही समय में चोर नगद राशि व जेवरात लेकर भाग गए. किंतु घर में लोग सोए हुए रहते हुए भी चोरों ने धाडस करते हुए चोरी कैसे की, इस तरह का प्रश्न उपस्थित हो रहा है. इन लोगों का कहना है कि वे रात में लगभग दो से तीन बार निंद से उठते है. बावजूद उसके उस रात उनकी निंद क्यों नहीं खुली. कही चोरों ने बेहोशी की दवा का इस्तेमाल तो नहीं किया, इस तरह के प्रश्न उपस्थित किये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button