अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर में 1.70 लाख रुपए की घरफोडी

गाडगेनगर थाना क्षेत्र के रेखा कालोनी की घटना

अमरावती/दि. 20– गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नवसारी परिसर के रेखा कालोनी के एक बंद मकान के ताले तोडकर शातिर चोर ने 1 लाख 70 हजार 514 रुपए का माल जब्त कर लिया.
जानकारी के मुताबिक रेखा कालोनी निवासी कुणाल विजय कोरडे (31) नामक युवक 15 से 17 मई के दौरान बाहरगांव गए थे. पडोसियों ने उन्हें घरफोडी की जानकारी दी. शनिवार 18 मई को कोरडे परिवार वापस घर लौटा और तत्काल गाडगेनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. शातिर चोर ने घर का सामान पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया था. अलमारी में से 14 ग्राम का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, नाक की नथ, 8 ग्राम का कडा, एक ग्राम के दो लॉकेट, चांदी का दिया सहित कुल 71 हजार 500 रुपए का सोना तथा 14 हजार रुपए की चांदी सहित कुल 1 लाख 70 हजार 514 रुपए का माल चुरा लिया. कुणाल कोरडे की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button