परतवाडा में 4.52 लाख रुपए की सेंधमारी

अमरावती /दि. 5– परतवाडा शहर के संतोष नगर परिसर में रहनेवाले एक नागरिक के घर सेंध लगाकर शातीर चोर ने 4 लाख 52 हजार 500 रुपए का माल चुरा लिया. यह घटना सोमवार 3 फरवरी को उजागर हुई. इस प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक परतवाडा शहर के संतोष नगर निवासी राजेश सत्यनारायण खंडेलवाल (51) अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान करने के लिए घर को ताला लगाकर गए थे. तब शातीर चोर ने बंद मकान के ताले तोडकर भीतर प्रवेश कर 4 लाख 15 हजार रुपए के सोने के आभूषण, 30 हजार रुपए नकद और साढे सात हजार रुपए के चांदी के सिक्के सहित कुल 4 लाख 52 हजार 500 रुपए का माल चुरा लिया. प्रयागराज से वापस लौटने पर राजेश खंडेलवाल को चोरी का पता चला. उन्होंने तत्काल परतवाडा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.