अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखलदरा में 6 लाख की सेंधमारी

105 ग्राम सोना व तीन लाख कैश चोरी

अमरावती/दि.25-ग्रामीण क्षेत्र में भी सेंधमारी की घटनाएं बढ रही है. चिखलदरा परिसर में हुई एक बडी सेंधमारी की घटना में 105 ग्राम सोने के आभूषण व तीन लाख रुपए की रोकड ऐसा कुल 6 लाख 21 हजार रुपए की चोरी हुई.
चिखलदरा वॉर्ड क्रमांक 3 निवासी दत्तपालसिंग गुलाबसिंग ठाकुर 67 के मकान में यह घटना हुई. ठाकुर दंपत्ति व भतीजा एकसाथ रहते है. उनका भतीजा चालक के रूप में काम करता है. दत्तपालसिंग ठाकुर अपनी पत्नी के साथ भंडारा जाते समय उन्हें उनके भतीजे संदिग्ध सचिन उर्फ सुलतान देवीसिंग चव्हाण धानोरा भैसदेही यह चिखलदरा आया है, ऐसा सूचित किया. इसलिए ठाकुर ने संदिग्ध सचिन उर्फ सुलतान को परिसर के हॉटेल में रहने कहा. इसके बाद 22 फरवरी को ठाकुर अपनी पत्नी के साथ जब घर लौटे तो उन्हें घर के बाथरुम की दीवार को बडा छेद दिखाई दिया. उन्होंने घर में झांककर देखा तो उन्हें सभी सामान बिखरा हुआ दिखा. और अलमारी भी खुली दिखाई दी. चोर ने अलमारी में रखी 3 लाख कैश, पांच तोले का मंगलसूत्र, सात ग्राम के रिंग, चार तोले की सोने की चार चुडियां, 10 ग्राम का छोटा मंगलसूत्र ऐसा कुल 6 लाख 21 हजार रुपए का माल गायब दिखा. यह चोरी संदिग्ध सचिन उर्फ सुलतान देवीसिंग चव्हाण ने की है, यह आरोप दत्तपालसिंग ठाकुर ने शिकायत में किया है. चिखलदरा पुलिस ने इस प्रकरण में संदिग्ध सचिन उर्फ सुलतान के खिलाफ सेंधमारी का मामला दर्ज किया है.

Back to top button