अमरावतीमहाराष्ट्र

‘आलस को होलिका में करा दहन,साइकलिंग कर स्वस्थ रखो तन-मन’

डॉ.चंद्रशेखर कुलकर्णी का आह्वान

* अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन का होली उत्सव
* सभी राइडर्स का किया सम्मान
अमरावती/दि.26– शहर में बढ़ती असुचारु यातायात और हुड़दंगियों द्वारा तथा रॉन्ग साइड वाहन चालकों से बचकर और अपने आलस को होलिका में दहन कर अपना तनमन स्वस्थ रखने की हिदायत देते हुए शहर के तथा अन्य वाहन धारकों ने सभी सायकल स्वारों का सम्मान करते हुए उन्हें प्राथमिकता देने का नया रंग इस रंगपंचमी से अपने स्वभाव में भरने का आह्वान अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी ने किया.
शैक्षणिक सांस्कृतिक क्रीड़ा विद्यापीठ की नगरी अमरावती शहर में साइकलिंग को बढ़ावा देने अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन की शहर के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी की अध्यक्षता में दो वर्ष पहले गठित हुई है. जिसके अंतर्गत पूरी सुरक्षा का निर्वहन करते हुए जैसे हेल्मेट, ग्लव्स, बैक लाइट, फ्रंट लाइट, रिफ्लेक्टर तथा से लैस संस्था का अधिकृत टी शर्ट पहनकर हररोज शहर के मार्ग पर सुबह चलने दौड़ने वालो की तरह सायकिल स्वार पुरुष और महिला भी 20 से 50 किमी दूरी तक साइकलिंग करते हैं. असोसिएशन द्वारा अभी विदर्भ तथा जिला स्तरीय स्पर्धाओं का सफल अयोजन तथा साइकलिंग की निरंतरता के लिए पूरे एक महीने की विभिन्न खुली आभासी चैलेंजेस का आयोजन किया गया है. और हर रविवार को संडे फंडे राइड के माध्यम से शहर के आसपास कभी जंगल सफारी, तालाब पक्षी निरीक्षण कोई ऐतिहासिक स्थान को भेंट का अयोजन पारिवारिक माहौल में किया जाता है, ऐसे ही इस रविवार को होली का उत्सव परिवारिक माहौल में शहर से सटके पिंपरी गांव में एसोसिएशन के सदस्य के फार्म हाउस पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें सभी ने सभी गुलाल लगाकर बधाईयां दी. राइडर डॉ. सचिन कोरडे, विकास केमदेव, रणजीत घारफलकर ने सुमधुर होली के गीतों का प्रस्तुतिकरण कर सभी को खूब रिझाया. डीजे के ताल पर सभी ठुमके लगाए. स्वादिष्ट आरोग्यवर्धक अल्पोपहार का आनंद सभी ने लिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी एवं डॉ. मोहना कुलकर्णी ने सभी को होलिका उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए सभी को साइकलिंग करते समय सुरक्षितता बरतने का सुझाव देते हुए किया.
कार्यक्रम की सफलता हेतु लक्ष्मीकांत खंडागलें दंपत्ति, अभिजीत साखरकर दंपत्ति, संजय मेंडसे, प्रविण खंडपासोले, विजय धुर्वे, प्रवीण जैसवाल, डॉ. सुरिता डफले ने प्रयास किया. अमरावती साइकलिंग एसोसिएशन के डॉ. किरण ढवले, ऋषिकेश इंगोले, नितिन अंभारे, सूर्यकांत जगदाले, संदीप बागड़े, भूषण (गोलू)इंगले, वैखरी कलमकर, भावेश पोपट, प्रतिक कपूर, श्रीराम देशपांडे, अमिता देशपांडे, कविता धुर्वे, राधा राजा, विकास केमदेव, देवानंद भोजे, सुनील पांडे, नितीन बोरगांवकर, विक्रांत खेरडे, अजय ढोरे, रिया तिडके, राजू महाजन, शालिनी महाजन, रितेश जैन, रितुराज, स्वप्निल मोहोड, मिथिलेश राठोड, स्मिता मोरखडे, पवन हरणे, सोनी मोटवानी, धरम मोटवानी, रीना काले, शुभम भंडगे, सलोनी भंडगे, मनीष सिरवानी, विनोद सिंग चव्हाण, संदीप बागडे, कौस्तुभ लवाटे, अर्चना मांगे, अंगद नंदा, नीता कक्कड, बकुल कक्कड, अमिता देशपांडे, शालिनी सेवानी आदि कई राइडर्स उपस्थित थे. सभी पदाधिकारी एवं साइकलिंग फॉर हेल्थ एंड फन फ्रेंड्स फॉरेवर एक्टिव के सभी सदस्यों ने खूब आनंद उठाया और अनुपस्थित सदस्यों ने कार्यक्रम तथा सभी को होली और रंगपंचमी उत्सव की बधाई दी. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. सागर धनोडकर ने किया.

Related Articles

Back to top button