अमरावती-/दि.7 संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा प्रति वर्ष लाखों विद्यार्थियों को पदवियां वितरित की जाती है. लेकिन इन पदवियों का हकीकत में कोई उपयोग नहीं होता और संभाग के पांचों जिलों के युवा पदवीधर हो जाने के बावजूद भी बेरोजगार ही रहते हैं. इस आशय का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पदवीधर सेल के अध्यक्ष श्याम प्रजापति ने आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ विद्यापीठ के मुख्य प्रवेशद्वार के समक्ष उग्र प्रदर्शन करते हुए डिग्री जलाओ आंदोलन किया.
इस समय कांग्रेस पदवीधर सेल के अध्यक्ष श्याम प्रजापति ने विद्यापीठ प्रशासन का निषेध करने के साथ ही कहा कि विद्यापीठ प्रशासन और सरकार द्वारा संभाग के पदवीधरों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पदवीधर सेल द्वारा और भी अधिक तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
इस आंदोलन के समय नरेन्द्र गुलदेवकर, अमित महात्मे, सागर कलाने, अमोल वारे, समीर जवंजाल, मंगेश भुयार, संदेश खडसे, अनिकेत ढेंगले, योगेश गुडधे, निलेश गुहे, इमरान खान, अनिल देशमुख,यासिन भारती, राजू भेले, निसार खान,संजय वाघ, पप्पू भाई, राजा बागडे व विट्ठल वानखडे आदि उपस्थित थे.
साड़ी ब्लाऊज बांटने वाले हमारी समस्याओं को क्या समझेंगे
– प्रजापति ने शिक्षक विधायक सरनाईक व स्नातक विधायक पाटील को लिया निशाने पर
इसके साथ ही कांग्रेस पदवीधर सेल के अध्यक्ष श्याम प्रजापति ने शिक्षकों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को समर्थन देते हुए शिक्षक विधायक किरण सरनाईक व स्नातक विधायक डॉ. रणजीत पाटील पर अपरोक्ष रुप से निशाना साधा. इसके तहत उन्होंने कहा कि साड़ी ब्लाऊज बांटकर मतदाताओं की दिशाभूल करने वाले लोग शिक्षकों की व्यथा को नहीं समझ सकते और स्नातकों के लिये आज तक एक भी प्रकल्प नहीं ला सकने वाले विधायक उनकी समस्याओं को विधान परिषद में भी नहीं कर सकते. अपर आदिवासी आयुक्त विकास विभाग कार्यालय के सामने चल रहे शिक्षकों के राज्यव्यापी धरना आंदोलन में पूर्व शिक्षक विधायक श्रीकांत देशपांडे सहित संगीता शिंदे, गणेश सानप, तुलजादास देशपांडे, राजेश पाटील, साहेबराव मोहोड व आशीष नखाते सहित राज्य के अनेकों शिक्षक नेता उपस्थित थे.