अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अनैतिक संबंधों में पेट्रोल डालकर जलाया?

महिला मृत, बेटा और आरोपी दोनों जूझ रहे मौत से

* पिंपलखूटा बडा में आधी रात के बाद वारदात
* भयंकर घटना को लेकर अनेक प्रकार की चर्चा
धामणगांव रेलवे/दि. 14 – मंगरुल दस्तगीर थाना अंतर्गत पिंपलखूटा (बडा) ग्राम में कल आधी रात के बाद भयंकर घटना हो गई. जिसमें एक युवक और उसकी मां को कथित रुप से जिंदा जला डाला गया. मां की मौत हो गई. जबकि युवक और आरोपी भी बुरी तरह झुलसा है. दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. बेटे को नागपुर रेफर किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी और बताया कि, घटना क्यों हुई, इसकी अभी पडताल चल रही है. अभी तो समूचे तालुका में घटना को लेकर कई प्रकार की चर्चा सुनने मिल रही है. जिसमें अपुष्ठ खबर के अनुसार अनैतिक संबंधो की वजह से यह भयानक वारदात हुई.
जानकारी के अनुसार पिंपलखूटा (बडा) में झुग्गी बस्ती है. वहां मंगेश मेश्राम और नितिन मेश्राम पडोसी है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 12 से 1 बजे के दौरान आरोपी मंगेश किसी बात से चिढकर नितिन के यहां पेट्रोल लेकर पहुंचा. उससे विवाद किया और पेट्रोल डालकर नितिन को जला देने की कोशिश की. उस समय नितिन की मां नंदा मेश्राम जाग गई. उसने बीच-बचाव का प्रयास किया. किंतु 50 वर्षीय नंदा मेश्राम इस झगडे में बुरी तरह झुलस गई. उनकी मौत हो जाने और नितिन के भी काफी जल जाने का समाचार है. आरोपी मंगेश मेश्राम भी झुलसा है. नितिन को हालत गंभीर रहने से धामणगांव अस्पताल में प्रथमोपचार पश्चात नागपुर रेफर किया गया है. वहीं आरोपी मंगेश को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है.
* क्या कहा थानेदार ने?
थानेदार गौतम इंगले ने अमरावती मंडल को बताया कि, घटना को लेकर चर्चा चल रही है. पुलिस अभी अपनी जांच और पूछताछ करेगी. फिलहाल तो आरोपी स्वयं अस्पताल में है. उधर धामणगांव उपजिला अस्पताल में मृतका नंदा मेश्राम का पोस्टमार्टम चल रहा था.
* अनैतिक संबंधों की चर्चा
गांव में रात की भयानक घटना को लेकर नाना प्रकार की अटकलें सुनने मिल रही. जिसके अनुसार अनैतिक संबंधो की वजह से यह वारदात हुई है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 109, 103, 326 (जी) और 333 के तहत अपराध दर्ज किया है.
* मंगेश ने जलाया खुद को
चर्चा और जानकारी के अनुसार आरोपी मंगेश मेश्राम ने नितिन मेश्राम को जलाने की कोशिश के बाद खुद को भी पेट्रोल डालकर जला लिया. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. दोपहर तक उसकी हालत स्थिर बताई जा रही थी.

Related Articles

Back to top button